सिद्धौर बाराबंकी। प्रातः से रात्रि तक जेष्ट माह के चतुर्थ बड़े मंगल को हैदर गढ़ क्षेत्र के विभिन्न चौराहों व ग्राम पंचायतों में भक्तों द्वारा रामायण पाठ करने के तत्पश्चात समस्त मंदिरों में जयकारों की गूंज लगती रही भंडारे के आयोजक सुदीप कुमार वर्मा ने हैदर गढ़ विधायक दिनेश रावत, आनंद सिंह मोनी, श्रवण कुमार शुक्ला, राजेंद्र प्रसाद सचिव, कौशलेंद्र शुक्ला का स्वागत करते हुए सर्वप्रथम पवनसुत की पूजा आरती के तत्पश्चात कन्याओं को प्रसाद बरसते हुए हैदरगढ़ विधायक दिनेश रावत ने बताया भंडारा करने से मोक्ष की प्राप्ति होती हैं मन प्रसाद ग्रहण करने के तत्पश्चात प्रफुल्लित हो जाता है रोम रोम में जो भी गलत आचरण मन में बनते हैं वाह मुख में प्रसाद जाने के तत्पश्चात नष्ट हो जाते हैं इसी तरह से विभिन्न स्थानों पर विभिन्न प्रकार के व्यंजन भक्त परोसते रहे श्री बालाजी महाराज के भक्तों द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें प्रसाद बूंदी पूड़ी सब्जी छोला चावल फल शरबत ग्रहण कर भक्तों की आत्माएं तृप्त हुई लक्ष्मी गारमेंट्स कोठी बी एम सी कैसरगंज मदारपुर चौराहा प्रेम जैस्वाल कोठी कल्लू टेंट हाउस कोठी माधव नगर चौराहा कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ मुन्नू उस्मानपुर कोठी थाना राम जानकी मंदिर पंडित बाटी वाले पवन पंडित बिक्की सिंह विनोद कुमार रावत रवि पंडित पवन यादव भाई पप्पू खान सर्वेश कुमार सचिव रामदास टेंट वाले सहित आदि भक्तगण मौजूद रहे।
खबरें और भी हैं...
दीपोत्सव 2024: अयोध्या में दीपों की रोशनी, राम की वापसी का ऐतिहासिक पल
उत्तरप्रदेश, अयोध्या, बड़ी खबर
मुख्यमंत्री पहुंचे अयोध्या, प्रतीकात्मक पुष्पक विमान से आए प्रभु श्रीराम का किया तिलक
उत्तरप्रदेश, अयोध्या, बड़ी खबर
अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारी तेज, 25 लाख दीयों से जगमगाएगी राम नगरी
उत्तरप्रदेश, अयोध्या