त्रिवेदीगंज बाराबंकी। छत के रास्ते अधिवक्ता के घर में घुसे अज्ञात चोरों ने नकदी सहित चालिस लाख के जेवर चोरी कर लिये। थाना लोनीकटरा क्षेत्र के ककरी गांव निवासी अधिवक्ता कुंवर देवेन्द्र सिंह का पांच भाइयों का संयुक्त परिवार है। सोमवार रात छत के रास्ते घर में दाखिल अज्ञात चोरों ने बक्से व अलमारी ने रखी 70 हजार की नकदी सहित पांचों भाइयों के सोने चांदी के करीब 40 लाख कीमत के जेवरात चोरी कर लिये।
घटना के समय परिवार के सदस्य सो रहे थे।सुबह जानकारी होने पर पीड़ित ने लोनीकटरा पुलिस से लिखित शिकायत की है। सूचना पर पहुंची लोनीकटरा पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीम ने पूरे मामले की जांच और हड़ताल में जुट गई है एडिशनल एसपी मनोज पांडेय ने बताया कि चोरी हुई है घटना पर चोरी का खुलासा करने के लिए टीमें लगा दी गई है बहुत जल्द चोरियों का खुलासा किया जाएगा।