निन्दूरा बाराबंकी। विकास खण्ड निन्दूरा क्षेत्र ग्राम पंचायत बिसई स्थित नवही कुटी पर पांच दिवसीय श्रीराम महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है इसके अंतर्गत रविवार को प्रथम दिवस में भगवान वरुण देव का पूजन एवं सारे तीर्थ तिथि एवं नदियों का आवाहन करके लाया गया और समस्त क्षेत्रवासियों का कल्याण हो ऐसी कामना साथ में पूजन हुआ।क्षेत्र के नवही कुटी पर रविवार को कलश यात्रा निकाली गई।कलश यात्रा में महिलाओं और बच्चों ने गर्मजोशी के साथ भाग लिया।
कलश यात्रा सर्वप्रथम वरुण पूजन मंगल पूजन के उपरांत यज्ञ स्थल से प्रारंभ हुई। उसके उपरांत यात्रा कस्बे से होते हुए मोहनपुर मिर्जापुर पकरियापुर पीरा नगर रहीमाबाद सीतलपुर होते हुए इंदिरा नहर पर पहुंची उसके उपरांत इंदिरा नहर से कलश में जल भरा गया। इसके बाद कलश यात्रा यज्ञ स्थल पर पहुंची जहां आचार्य गणों ने वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ कलश को स्थापित करवाया।
यज्ञ कार्यकारी के अध्यक्ष डॉ महेश महाराज,दास राणा दास,आचार्य सुशील चंद्र पांडे,मामा दास,पहलवान राकेश दास, पहलवान संजय दास,पहलवान लक्ष्मण दास,वैदिक राम बाबू दास,वैदिक विनोद दास,राकेश यादव, सोहन प्रधान मौजूद रहे।