बजरंग दल का सात दिवसीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग का समापन
प्रशिक्षार्थियों से संगठन मजबूत व विस्तार का आह्वान
बांदा। बजरंग दल के सात दिवसीय प्रांतीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग (कानपुर प्रांत) के अंतिम दिन बजरंगियों ने हैरतअंगेज करतब दिखाए। प्रशिक्षण में भागीदारी करने वाले बजरंगियों से अपने क्षेत्रों संगठन मजबूत और विस्तार करने का आह्वान किया गया। कहा कि देश में जब भी कोई संकट की घड़ी आती है तो बजरंग दल का प्रत्येक कार्यकर्ता इससे निपटने को तैयार रहता है।सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज परिसर में बजरंग दल का सात दिवसीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग रविवार को खत्म हो गया। अंतिम दिन प्रशिक्षार्थियों ने शस्त्र, लाठी व मुगदर चलाना, तलवारबाजी, आग के गोले में कूदना, मल्ल युद्ध, सिर से ईंट तोड़ना और सुरंग से निकलने आदि का हैरजअंगेज प्रदर्शन किया।
समापन समारोह में विश्व हिंदू परिषद क्षेत्रीय संगठन मंत्री गजेंद्र सिंह ने बजरंगियों को बौद्धिक ज्ञान देते हुए प्रशिक्षार्थियों को हिंदुत्व एवं राष्ट्रवाद के लिए जागृत किया। बजरंग दल प्रांत संयोजक अजीत राज ने युवकों को शारीरिक तथा बौद्धिक रूप से सबल बनने का आह्वान किया। कहा कि शिक्षार्थियों ने सात दिनों तक वर्ग में रूककर राष्ट्रभक्ति के लिए साधना की है। उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र में जाकर अपनी इकाइयों में अधिक से अधिक हिंदू समाज को जोड़कर धर्म हित में काम करें। कामदगिरि (चित्रकूट) महंत मदन गोपाल दास और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रांत सह प्रचारक वीरेंद्र ने कहा कि देश को हिंदू संगठनों की अति आवश्यकता है।
आज देश में बहुत गलत मानसिकता वाले संगठन सक्रिय है। यह संगठन हमेशा हिंदुओं को पीड़ा पहुंचाते है। हिंदू धर्म के ऊपर घात लगाए हुए बैठे रहते हैं। मयंक सर्राफ, अनुराग चंदेरिया, दिनेश सिंह, विवेके सिंह,अज्जू शिवहरे ने मंच पर उपस्थित पदाधिकारियो का अंगवस्त्र तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर प्रांत सेवा प्रमुख नरेंद्र, प्रांत संयोजक बजरंग दल अजीत राज, प्रांत सह संयोजक आशीष गुप्ता, अवधेश कुमार, प्रांत सुरक्षा प्रमुख आशीष त्रिपाठी, गौरक्षा प्रमुख यशवंत आदि उपस्थित रहे।