बाराबंकी : धोखाधड़ी के आरोप में एक व्यक्ति को भेजा जेल

रामसनेहीघाट बाराबंकी। मुक़ामी पुलिस ने 7 माह पूर्व धोखाधड़ी करके हड़पे गए ट्रैक्टर को भिटरिया दरियाबाद मार्ग पर ओवरब्रिज के निकट से बरामद करके आरोपी को जेल भेज दिया।

जानकारी के मुताबिक सिद्धौर क्षेत्र अंतर्गत मदारपुर निवासी मोहित वर्मा ने नवंबर 2021 में भिटरिया स्थित सरिता ऑटोमोबाइल्स से 7 लाख 50 हजार रुपए से मैसी ट्रैक्टर खरीदा था जिसके लिए उसने मात्र 25 हजार रुपए जमा किया तथा शेष पैसा दूसरे दिन फाइनेंस करा कर देने की बात कहते हुए ट्रैक्टर लेकर घर चला गया था। ट्रैक्टर ले जाने के बाद ट्रैक्टर एजेंसी के प्रोपराइटर विनोद मिश्रा ने कई बार मोहित से संपर्क किया तो वह लगातार पैसा देने की बात पर टरका  रहा था।

एक महीने बाद उसने फोन भी उठाना बंद कर दिया तथा घर पर भी नहीं मिल रहा था। जिसके बाद श्री मिश्रा ने मोहित वर्मा के विरुद्ध स्थानीय थाने पर चोरी और धोखाधड़ी चोरी व धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था। शनिवार की सुबह कोतवाली निरीक्षक को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की उक्त ट्रैक्टर टिकैतनगर की ओर जा रहा है तभी उसे ओवर ब्रिज के निकट घेर कर पकड़ लिया गया। पुलिस ने ट्रैक्टर को जप्त कर के मोहित वर्मा को जेल रवाना कर दिया। जबकि इस पर आरोपी का बयान नही मिल सका है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें