भास्कर समाचार सेवा
गुलावठी। नगर पालिका गुलावठी के चेयरमैन काले खां कुरैशी ने विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर कई जगहों पर विभिन्न तरह के पौधे लगाकर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। पौधे लगाने के दौरान चेयरमैन ने बच्चों को भी अपने साथ लिया और बच्चों ने भी पौधों के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने की बात कह सभी को जागरूक किया। नगर पालिका गुलावठी के अध्यक्ष काले खां कुरैशी के साथ नोडल अधिकारी मदन गोपाल गुप्ता, सहायक प्रभारी ओमवीर सिंह आदि नपाकर्मियों ने शमशान घाट और नगर पालिका परिषद कार्यालय में विभिन्न तरह के पौधे लगाए। चेयरमैन काले खां कुरैशी ने कहा कि पौधे लगाने के साथ उनकी देखभाल भी बेहद जरूरी है। हर साल बड़ी तादात में पौधे देखभाल के अभाव में दम तोड़ देते हैं। इसलिए हम सभी को पौधों की देखभाल के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। पेड़-पौधे-हरियाली जीवन के लिए जरूरी है। कोरोना काल में पेड़-पौधों की अहमियत सबके सामने आ चुकी है।
खबरें और भी हैं...
दम्पती की विवाद में पति की मौत, भतीजा गिरफ्तार
क्राइम, उत्तरप्रदेश, महराजगंज
हाय तौबा ये रोड जाम का झाम और कब तक हुजूर ? कोई जिम्मेदार तो इससे निजात दिलाने की करे पहल !
उत्तरप्रदेश, देश, बहराइच
दिव्यांग कौशल प्रदर्शनी का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ
उत्तरप्रदेश, फतेहपुर
साइबर क्राइम : ई-सिम एक्टिवेट करने को भेजा लिंक… OTP से फोन किया हैक, राज्यकर अधिकारी से 7.30 लाख की ठगी
क्राइम, उत्तरप्रदेश, कानपुर