बलदेव में पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट कैंपस पर प्रवर्तन दल का छापा, बिजली चोरी में 16 के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट

भास्कर समाचार सेवा

मथुरा। बिजली चोरी रोक कर लाइन लॉस कम करने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। जनपद इस बीच यह चर्चा भी आम हो चली है कि बडी मछलियों पर हाथ नहीं डाला जा रहा है। प्रवर्तन दल ने बिना बिजली कनेक्शन के जगमग हो रहे पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के कैंपस पर छापेमारी कर बड़ी मछलियों पर हाथ नहीं डालने के मिथक को तोडा है। प्रवर्तन दल की टीम ने श्री बल्देव काॅलेज आॅफ नर्सिंग एण्ड मेडीकल रिसर्च सेन्टर पर छापेमार कार्रवाही कर बिजली चोरी पकडी।
   प्रवर्तन दल मथुरा ने इनपुट के आधार पर भूपेन्द्र सिंह पुत्र जवाहर सिंह निवासी बलदेव के पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट (श्री बल्देव काॅलेज आॅफ नर्सिंग एण्ड मेडीकल रिसर्च सेन्टर) हथौडा बाग निकट ग्राम हथौडा यमुना एक्सप्रेस वे बलदेव मथुरा रोड थाना बलदेव पर चेकिंग के दौरान परिसर पर बिना मीटर के बिजली का प्रयोग होते पाया गया। परिसर का सूक्ष्म निरीक्षण करने पर पाया कि इसी परिसर में मथुरा बलदेव रोड को पार करके रोड के दूसरी तरफ रखे नलकूप के ट्रांसफार्मर से अवैध केबिल जोडकर श्री बल्देव काॅलेज आॅफ नर्सिंग एण्ड मेडीकल रिसर्च सेन्टर में 6.50 किलोवाट की बिजली का चोरी से प्रयोग करते पाया गया।

हाथरस में घर, मथुरा से बिजली चोरी

जेई अजीत पण्डित बरौली के साथ ग्राम घडी हरिया थाना सादाबाद हाथरस एवं ग्राम बेरू घड़ी थाना सादाबाद हाथरस में संयुक्त चेकिंग में उपभोक्ताओं के यहां विद्युत चोरी के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 15 चैकिंग की गयी। उनकी सभी 16 उपभोक्ताओं के विरुद्ध सम्बन्धित एंटी पावर थैफ्ट थाने पर अभियोग पंजीकृत कराया गया। चेकिंग अभियान में मुख्य रूप से प्रवर्तन जेई मुकेश कुमार, प्रभारी प्रवर्तन दल मथुरा उप निरीक्षक शैलेंद्र सिंह, मुख्य आरक्षी ज्ञान सिंह, विजय कुमार सिंह व आरक्षी अनिल कुमार, आरक्षी सुरेंद्र सिंह  आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें