साफ-सफाई व निर्माण कार्यों में गुणवत्ता के निर्देश
भास्कर न्यूज
बांदा। पुलिस अधीक्षक ने अपने निरीक्षण कार्यक्रम के तहत पुलिस लाइन का निरीक्षण किया और परेड की सलामी ली। उन्होंने पुलिस लाइन परिसर का औचक निरीक्षण करते हुए परिवहन शाखा और मेस आदि में व्यवस्थाएं परखीं। लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी दी।
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने शुक्रवार को पुलिस लाइन का निरीक्षण किया। उन्हें पुलिस की टुकड़ी द्वारा सलामी दी गई। सलामी लेने के उपरांत पुलिस अधीक्षक ने लाइन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परिवहन शाखा, मेस का अवलोकन किया और निर्देश दिए कि वाहनों को पूरी तरह दुरुस्त रखा जाए और मेस में बनने वाले भोजन की गुणवत्ता को बनाए रखा जाए। इसमें किसी भी तरह की शिथिलता नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने साफ-सफाई की व्यवस्था पर भी विशेष जोर दिया। पुलिस लाइन के निरीक्षण के उपरांत लाइन परिसर में चल रहे लघु एवं वृहद निर्माण कार्यों को भी देखा।
इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों में लगे संस्था के लोगों को निर्देश दिए कि गुणवत्ता को पूरी तरह से बनाए रखा जाए और सभी निर्माण कार्य समय से पूर्ण करा लिए जाएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि श्रम बढ़ाकर कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के प्रयास किए जाए।