सुल्तानपुर। मुख्यमंत्री द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में जिला प्रशासन का अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत उप जिलाधिकारी कहाकशॉ अंजुम के नेतृत्व में एआरटीओ (प्रशासन) नन्द कुमार, अवर अभियन्ता पीडब्ल्यूडी इकबाल अहमद, कर अधीक्षक नगर पालिका एम.ए. आब्दी, साफाई निरीक्षक भानु प्रताप सिंह, राजस्व निरीक्षक वेद प्रकाश राय, अवर अभियन्ता देवी प्रसाद मिश्र, अवर अभियन्ता (जल) पंकज कुमार वर्मा, पालिका कर्मचारियों के साथ नगर क्षेत्र में कोतवाली नगर से बस स्टैण्ड होते हुए गोलाघाट चैराहा से पालिका स्टैण्ड से वापस बायीं पटरी पर गोलाघाट चैराहा से अवन्तिका होटल होते हुए बस स्टैण्ड तक सड़क/सड़क पटरियों से अस्थायी अतिक्रमण हटाये जाने हेतु अभियान चलाया गया।
उप जिलाधिकारी द्वारा अभियान के दौरान सड़क के किनारे स्थित दुकानदारों को कड़ी चेतावनी दी गयी कि सड़क/सड़क पटरी पर किसी प्रकार का अतिक्रमण न करें। यदि अतिक्रमण किया गया, तो दुकानदारों के विरूद्ध जुर्माने की कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने दुकानदारों को स्पष्ट रूप से चेतावनी दी कि यदि दो दिवस के अन्दर फुटपाथ एवं मार्गों से अतिक्रमण नहीं हटाया, तो प्रशासन एवं पालिका अवैध अतिक्रमण को स्वयं हटा देगी, जिसमें होने वाली क्षति के लिये अतिक्रमणकर्ता स्वयं जिम्मेदार होंगे।
स्थायी रूप से हुए 10 अतिक्रमण एवं 05 बड़ी होर्डिंग, 15 छोटी होर्डिंग हटायी गयी। अभियान को उप जिलाधिकारी के निर्देशन में नगर पालिका परिषद, लोक निर्माण विभाग एवं पुलिस बल के सहयोग से जब तक समस्त मार्गों से अतिक्रमण न हट जाय तब तक अभियान को नियमित चलाये जाने के निर्देश दिये गये हैं।