भास्कर समाचार सेवा
मथुरा। आर्बीट्रेशन वादों के निस्तारण के लिए विशेष लोक अदालत का आयोजन तीन जुलाई को होगा। अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ वरिष्ठ न्यायमूर्ति, उच्च न्यायालय, इलाहाबाद के निर्देशानुसार जनपद न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मथुरा राजीव भारती द्वारा बताया गया कि तीन जुलाई रविवार को प्रातः दस बजे से आर्बीट्रेशन वादों के निस्तारण के लिए विशेष लोक अदालत का आयोजन जनपद न्यायालय, मथुरा में किया जा रहा है। जिससे कि मथुरा जनपद के आम जनमानस को आर्बीट्रेशन वादों का लाभ इस विशेष लोक अदालत के माध्यम से दिया जा सके। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मथुरा सोनिका वर्मा द्वारा मथुरा जनपद के समस्त नगर वासियों से अपील की गई है कि वादकारी अपने आर्बीट्रेशन वादों को विशेष लोक अदालत में आपसी सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण करा सकते हैं।