थाना जमुनापार पुलिस ने चोरी की घटनाओ को अंजाम देने वाले गैंग का किया पर्दाफाश

पुलिस ने 8 चोरों को किया गिरफ्तार

भास्कर समाचार सेवा
मथुरा/जमुनापार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा गौरव ग्रोबर के आदेशों के अनुपालन में अपराधियों की धरपकड़ को लेकर चलाए जा रहे अभियान के अंर्तगत थाना जमुनापार पुलिस को सफलता हाथ लगी है।
कोतवाली प्रभारी महाराज सिंह भाटी व पूर्व प्रभारी निरीक्षक शशि प्रकाश शर्मा के कुशल नेतृत्व मे पुलिस की टीम ने चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गैंग के 8 लोगो को गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए अभियुक्तो ने पुलिस पूछताछ में अपने नाम जीतू उर्फ जतेन्द्र कान्हा उर्फ रोहित चौधरी शाहिल, अंशुल, संजय उर्फ सन्जू, शिवा, दिलशाद उर्फ भोला व मोनू बताए हैं। जिनके कब्जे से पुलिस ने 5 मोटर साइकिल, एक ईको कार,10 अदद मोबाइल व एक एलईडी टीवी चोरी की बरामद की है।
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी सदर प्रवीण मलिक ने बताया कि चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गैंग के 8 लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनके कब्जे से चोरी किया हुआ माल भी बरामद हुआ है। जिन्हे आवश्यक कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें