84 कोस परिक्रमा की बदलेगी सूरत करोड़ों के प्रस्ताव पास
ब्रज में आने वाले यात्री मथुरा वृंदावन की अच्छी छवि लेकर मन में जाएं: हेमा मालिनी
भास्कर समाचार सेवा
मथुरा। सांसद हेमा मालिनी ने कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि आवासी क्षेत्र को व्यवसायिक क्षेत्र न बनाया जायें। उन्होंने कहा कि डेम्पीयर नगर जो आवासी क्षेत्र का काॅमर्शियल क्षेत्र में बदलने के कारण मथुरा वृन्दावन में आने वाले श्रद्धालुओं को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि पूरे मथुरा क्षेत्र को साफ-सुथरा एवं जाममुक्त क्षेत्र बनाया जाये। उन्होंने कहा कि प्रसिद्ध मन्दिरों के आस-पास स्ट्रीट बैण्डरों को न खड़ा होने दिया जाये, उनके लिए अलग से स्ट्रीट बैण्डरों का स्थान निर्धारित किया जाये।
हेमा मालिनी ने मथुरा बरेली रोड़ जो पीलीभीत तक बनाये जाने वाले नेशनल हाईवे पर यथाशीघ्र काम शुरू कराने के लिए अधिकारियों पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इस नेशनल हाईवे बनने के पश्चात मथुरा में और भी अधिक श्रद्धालु मन्दिरों के दर्शन करने के लिए आ सकेंगे। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि पीकू वार्ड पर विशेष ध्यान दिया जाये। पीकू वार्ड के लिए खरीदे गये बेड की शिकायत मिलने पर उन्होंने निर्देश दिये कि बेड़ों को वापस किया जाये तथा नये बेड खरीदे जायें। उन्होंने कहा कि पीकू वार्ड के लिए खरीदे जाने वाले सभी चिकित्सा यंत्र अच्छी गुणवत्ता के होने चाहिए और जो सामान खराब गुणवत्ता का खरीदा गया है, उसकी जांच कर कार्यवाही की जाये।
सांसद हेमा मालिनी ने बताया कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा मथुरा वृन्दावन को अति आकर्षण बनाने के लिए अनेक योजनाओं को प्रारम्भ किया गया है और अनेक प्रोजेक्ट बनाये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि 84 कोस की परिक्रमा के लिए सरकार द्वारा करोड़ों रू0 का प्रस्ताव पास किया गया है। उन्होंने बताया कि जन-जन के स्वास्थ्य के लिए भी विशेष ध्यान रखते हुए पीकू वार्ड तथा संयुक्त चिकित्सालय वृन्दावन का भी कायाकल्प किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न प्रकार के जांच यंत्रों के साथ आईसीयू बेड भी बढ़ाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दूर-दूर से श्रद्धालु मथुरा वृन्दावन के मन्दिरों को देखने के लिए आते हैं, साथ ही मन्दिर के आस-पास के क्षेत्रों को एक डिजाइन में बनाये जायें, जिससे मन्दिरों के आस-पास का क्षेत्र भी आकर्षित लगे। साथ ही उच्च स्तर की सफाई व्यवस्था बनायी रखी जाये, जिससे आने वाले यात्री मथुरा वृन्दावन से अच्छी अनुभूति लेकर जायें।
बैठक में जिलाधिकारी नवनीत सिंह, नगर आयुक्त अनुनय झा, मुख्य विकास अधिकारी डाॅ नितिन गौड़, ज्वाइंट मजिस्टेªट प्रशांत नागर, नगर मजिस्टेªट जवाहर लाल श्रीवास्तव, सीएमओ डाॅ अजय कुमार वर्मा, पीडी बलराम कुमार, डिप्टी कलेक्टर आदित्य प्रजापति, पुलिस अधीक्षक यातायात हरेन्द्र कुमार, सांसद प्रतिनिधि जर्नादन शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।