हरिद्वार : लाखों के काजल चोरी में चार गिरफ्तार

दैनिक भास्कर समाचार सेवा

हरिद्वार। सिडकुल स्थित हिंदुस्तान यूनीलीवर कंपनी से आईकॉनिक काजल चोरी मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर आईकॉनिक काजल की 11 पेटियां बरामद कीं। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 13 हजार रुपए की नकदी भी बरामद हुई है। बरामद काजल की कीमत 40,60,750 रूपए है। चार आरोपी अभी फरार हैं। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस कार्यालय रोशनाबाद में पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसएसपी डा.योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि बीती 22 मई की रात्रि हिन्दुस्तान यूनिलीवर कंपनी से आईकॉनिक काजल की 14 पेटी चोरी कर ली गयी थी। कंपनी प्रबंधन की और से चोरी का मुकदमा दर्ज कराए जाने के बाद घटना के खुलासे व चोरों की गिरफ्तारी के लिए सिडकुल थाना पुलिस एवं एसओजी टीम का गठन किया गया। जांच पड़ताल में जुटी पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए डैन्सो चोक से चार लड़कों को पेटी आईकॉनिक काजल सहित गिरफ्तार कर लिया।

चार आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर, अलग-अलग लोगों को बेची चुराई गई काजल

पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम बहादुर उर्फ अक्खन, अमरीश कुमार उर्फ छोटू, मयंक व अभिजीत निवासी ग्राम सिदडू कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार बताए। गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने बताया कि बीती 22 मई की रात उन्होंने कंपनी के पीछे की लोहे की जाली तोड़कर अंदर घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। चुरायी गयी काजल की 3 पेटी अलग-अलग लोगों को बेच दी हैं। आरोपी बहादुर ने बताया कि काजल की 9 पेटियां उसके साले अंकित के घर दहियाकी मण्डावाली मंगलौर में घर में छिपाकर रखी गई हैं। इसके बाद पुलिस ने उनकी निशानदेही पर ग्राम दहियाकी मंडावाली मंगलौर से काजल की 9 पेटियां बरामद कर लीं।

एसएसपी ने बताया कि आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है। घटना में शामिल विकास, मोनू, शुभम, इंद्रजीत निवासी ग्राम सिदडू कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस टीम में सिडकुल थाना प्रभारी प्रमोद कुमार उनियाल, एसआई बारू सिंह चौहान, कांस्टेबल प्रदीप कुमार, दीपक दानू, पवन कुमार, हरीश राणा, सीआईयू कांस्टेबल पदम सिंह व विवेक यादव शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें