खुद को गोली मारने वाले युवक की उपचार के दौरान हुई मौत

भास्कर समाचार सेवा
हाथरस/सासनी। क्षेत्र के गांव बरसै में एक लगभग 28 वर्षीय युवक ने स्वयं को सोमवार की देर शाम अज्ञात कारणों के चलते तमंचे से गोली मार ली थी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए अलीगढ रेफर किया गया है। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। जिससे उसके परिजनों में कोहराम मच गया। बता दें कि गांव बरसै निवासी दीपक पुत्र तेजपाल की किसी बात को लेकर कुछ समय से उसकी पत्नी से नोंक झोंक चल रही थी। बताते है कि करीब दो दिन पूर्व दीपक ने अपनी पत्नी से तलाक की मांग की मगर संभ्रांत लोगों के समझाने पर मामला शांत हो गया और दोनों अपने घर चले गये। वहीं सोमवार की देर शाम दीपक अपने कमरे में चला गया और तमंचे की नाल कनपटी पर सटाकर गोली चला दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन दीपक को उठाकर सीएसची लेकर आए। जहां चिकित्सकों ने उसे अलीगढ रेफर कर दिया। जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। दीपक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। उधर ग्रामीण एकत्र होकर मृतक की पत्नी पर हत्या के लिए प्रेरित करने का आरोप लगाते हुए पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग करने लगे। समाचार लिखे जाने तक लोगों की भीड कोतवाली पर जुटी हुई थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें