बाराबंकी। जनपद के कक्षा 1 से 12 तक के सभी वर्ग प्रबंधन के विद्यालयों की सं (स्कूल डायरेक्टरी)ऑनलाइन यू डी आई एस+ पर अपलोड की गई है, जिसके आधार पर सम्बन्धित विद्यालयों से डाटा कैप्चर फार्मेट पर आकड़े एकत्र किये जाने है। जिसके सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को पूर्वाह्न स्वर्ण जयंती सभागार, विकास भवन बाराबंकी में बैठक आयोजित हुई।
जिसमें जिला बेसिक सिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी,समस्त जिला समन्वयक, ई एम आई एस इंचार्ज, जिला स्तर पर स्थित सी बी एस सी एवं आई सी एस सी, आई एस सी से मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्र.अ./प्रधानाचार्य, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी तथा ब्लाक संसाधन केन्द्र के एम आई एस एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के ऑपरेटर द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमे पुनीत कुमार श्रीवास्तव डी.सी.(एम आई एस) द्वारा सभी उपस्थित प्रतिभागियों के सम्मुख विद्यालयों से डाटा कैप्चर फार्मेट पर आकडे एकत्र किये जाने की प्रक्रिया का विवरण प्रस्तुतीकरण के माध्यम से दिया गया।