शहर के रामलीला मैदान के नजदीक हुआ भीषण अग्निकांड
आयुक्त, डीएम, एसपी ने घटनास्थल का लिया जायजा
दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद बुझाई आग
भास्कर न्यूज
बांदा। रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग से अंदर रखे गैस सिलेंडर फटने से चपेट में आकर 14 लोग बुरी तरह से झुलस गए। झुलसने वालों में पावर कारपोरेशन के तीन संविदा लाइनमैन भी शामिल हैं। तेज धमाके से आसपास का पूरा इलाका दहल गया। लोगों में अफरा-तफरी मच गई। आग से झुलसे सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलने पर आयुक्त, डीएम और एसपी समेत तमाम उच्चाधिकारियों ने घटनास्थल और जिला अस्पताल पहुंचकर हाल जाना।
शहर कोतवाली क्षेत्र के रामलीला मैदान के पास जूते के एक शोरूम के मालिक केदार अग्रवाल के भाई बद्रीनाथ उर्फ गोपी अग्रवाल का रेस्टोरेंट है। दो मंजिला मकान के ऊपरी तल पर बद्रीनाथ का परिवार रहता है और नीचे रेस्टोरेंट संचालित है। पीछे के हिस्से में किचन बना है। मंगलवार की देर रात रेस्टोरेंट में गैस रिसाव से आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। पास ही टूटे तार की मरम्मत कर रहे संविदा के तीन बिजली कर्मचारी रेस्टोरेंट की लाइन काटने पहुंचे तभी गैस सिलिंडर में विस्फोट हो गया। गैस के साथ तेज लपटें शीशा तोड़ते हुए बाहर निकलीं और संविदा लाइनमैन एहसान अली, सिद्दीक और मोहम्मद शाकिर समेत राहगीरों व भीड़ को अपनी चपेट में ले लिया। विस्फोट से आसपास का पूरा इलाका दहल उठा। चपेट में आए लोगों के मुंह और शरीर के अंग बुरी तरह झुलस गए। आग ने पूरी बिल्डिंग को अपने आगोश में ले लिया। सभी को इलाकाई लोग बाइकों व अन्य वाहनों से लेकर अस्पताल भागे। एंबुलेंस से भी जिला अस्पताल भेजा गया। इनमें दीपक व एहसान को जिला अस्पताल और रामलीला मैदान निवासी संदीप, संतोष, बद्रीनाथ, सुभाष, शिवांश व संविदा लाइनमैन एहसान अली, सिद्दीक, मोहम्मद शाकिर, आयुष, अखिलेश, लाडले, दीपक, मोहसिन व सनद आदि को रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। घंटों बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। रात करीब ढाई बजे आग फिर भड़क गई और दोबारा अग्निशमन दस्ता को बुलाया गया।
सिलेंडर के धमाके से दहला पूरा इलाका
रेस्टोरेंट में लगी आग से गैस सिलेंडर के जोरदार धमाके से पूरा इलाका दहल गया। रेस्टोरेंट के नजदीक रहने वाले लोग दहशत में आ गए। इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रेस्टोरेंट की रसोई में रखे सिलेंडरों में एक के बाद कई धमाके हुए। सिलेंडर फटने के बाद आग की विभीषिका और विकराल हो गई। सिलेंडर फटने से पहले आसपास के लोग आग बुझाने के प्रयास कर रहे थे। धमाके के बाद आग तेज होने पर चपेट में आकर सभी लोग झुलस गए।
डीजे से टूट गया था बिजली की तार
रेस्टोरेंट में हुए भीषण अग्निकांड के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। लोगों का कहना है कि घटना से कुछ देर पहले बरात में बज रहे डीजे के वाहन में फंसकर मोहल्ले के एक व्यक्ति की बिजली केबिल टूट गई थी। शिकायत पर संविदा लाइनमैन टूटी केबिल को जोड़ने आए थे। शटडाउन लेने के बाद लाइनमैन ने टूटी केबिल जोड़ दी। बिजली आपूर्ति चालू होने के कुछ देर बाद ही रेस्टोरेंट में आग भड़क उठी।