लखीमपुर खीरी : टीडीएस कटौती व संग्रहण विषय पर हुआ वर्चुअल प्रशिक्षण

खीरी के अफसर- अकाउंटेंट हुए शामिल

लखीमपुर खीरी। जनपद खीरी में स्थित राज्य सरकार के अधीन कार्यालयों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से स्रोत पर आयकर की कटौती व संग्रहण विषय पर वेबिनार का आयोजन हुआ। आयकर आयुक्त (टीडीएस) निधि वर्मा सिंह के निर्देश पर डीएम खीरी के अंतर्गत आने वाले सभी विभागों में आयकर कटौती को लेकर जागरूकता लाने के उद्देश्य से शुक्रवार को वेबिनार का आयोजन किया। बैठक में खीरी के वरिष्ठ कोषाधिकारी आनंद कुमार व अन्य आहरण एवं वितरण अधिकारी वर्चुअल जुड़े।

संगोष्ठी की शुरुआत संयुक्त आयकर आयुक्त (टीडीएस), बरेली पुष्पेंद्र सिंह, के उद्घाटन भाषण से की। उन्होंने सभी आहरण एवं वितरण अधिकारियो को सम्बोधित करते हुए टीडीएस प्रावधानों का पालन करने को कहा। आयकर अधिकारी (टी. डी. एस.),सीतापुर श्रीमती अर्चना किशोर चौधरी ने संगोष्ठी को आगे बढ़ाते हुए कहा कि प्रायः ऐसा देखने में आता है कि आहरण एवं वितरण अधिकारी व लेखाकार द्वारा अपने कर्मचारियों कि आय एवं अनुबंध भुगतान पर या तो टैक्स कि कटौती की जाती है परन्तु टीडीएस का स्टेटमेंट फाइल नहीं किया जाता है या टी.डी.एस. की कटौती ही नहीं की जाती है। उनके द्वारा संगोष्ठी में टी.डी.एस. से सम्बंधित विभिन्न बिन्दुओ पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। इस दौरान आहरण एवं वितरण अधिकारियो द्वारा रखी समस्याओ का निराकरण भी किया।

इसके अलावा वर्चुअल संगोष्ठी में ठेकेदारों आदि को रु. 30,000/- से अधिक के भुगतान पर उचित दर पर आयकर की कटौती करने का निर्देश दिया। सभी आहरण एवं वितरण अधिकारियों से अपील की गई कि वे आयकर अधिनियम के कर कटौती संबंधी कायदे-कानून के तहत कार्य करते हुए भारत सरकार के राजस्व संग्रह में सहयोग करें।

आयकर निरीक्षक अंकुर पाण्डेय ने प्रतिभागियो/कटौतीकर्ताओं को TRACES पोर्टल पर कार्य करने के लिये तकनीकी जानकारी साझा की। संगोष्ठी के अंत में आयकर अधिकारी ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि आयकर अधिनियमों का अनुपालन करना हम सब की जिम्मेदारी है इसमें किसी भी त्रुटि के सापेक्ष जुर्माना-ब्याज के साथ-साथ अभियोजन की कार्यवाही भी की जा सकती है। इस वेबिनार कार्यशाला में संयुक्त आयकर आयुक्त (टीडीएस) पुष्पेंद्र सिंह एवं आयकर अधिकारी (टीडीएस) अर्चना किशोर चौधरी के अतिरिक्त आयकर निरीक्षक अंकुर पाण्डेय उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें