मोहम्मदी खीरी। पुलिस व वन विभाग की मिलीभगत कहें या फिर लकड़ कट्टों के दबंग हौसले, जो प्रशासन के नाक के नीचे आए दिन मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हरे भरे पेड़ों को गुजारने में जरा सा भी समय नहीं लगाते। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील क्षेत्र के ग्राम सोनौआ ‘ अभयपुर ‘उदयपुर ‘वैनी राजेपुर’पड़रिया’सेमरा जानीपुर’ कुँवरा पुर ‘बैदा ‘ में आम के बागो का रातोरात सफाया कर दिया गया।
इस सम्बंध में वन रक्षक माया प्रकाश वर्मा से वार्ता हुई तो उन्होंने बताया कि इस बाग का परमिट है इसकी शिकायत कई वार डीएफओ से की तो उन्होंने देखूँगा कहकर टाल दिया। हालांकि डीएफओ के स्टेनो से बात हुई तो उन्होंने बताया कि मार्च से अभी तक कोई परमिट कार्यालय से निर्गत नही हुए है और फलदार वृक्षो के परमिट आम के सीजन में नही बनाये जाते है यह शासनादेश है लेकिन फिर भी लकड़ कट्टे ‘ वन विभाग एवं पुलिस की मिली भगत से आये दिन हरे पेड़ो पर आरा चलाकर अपनी जेवे भरने में जुटे है।