लखीमपुर खीरी : बकाया बिजली बिलों में ब्याज पर मिलेगी पूरी छूट

शासन के निर्देश पर स्थानीय विद्युत महकमे ने उपभोक्ताओं को देना शुरू किया लाभ

एक लाख रुपए तक के बकाया उपभोक्ता छह व उससे अधिक के बकाया उपभोक्ता 12 किस्त बनवाकर आसानी से जमा कर सकेंगे बकाया धनराश

पलिया हाइडिल परिसर में एकमुश्त समाधान योजना के तहत शुरू हुआ कार्य

पलियाकलां-खीरी। शासन के निर्देश पर विद्युत विभाग ने एकमुश्त समाधान योजना के तहत उपभोक्ताओं के बकाया बिल में जुड़े ब्याज में सौ प्रतिशत छूट दिए जाने का कार्य शुरू कर दिया है। इसके साथ ही एक लाख रुपए तक के बकाया उपभोक्ताओं को छह आसान किस्तों में व उससे अधिक के बकाया उपभोक्ताओं को 12 आसान किस्तों में बकाया जमा करने का मौका दिया है।

जानकारी देते हुए एसडीओ संजय कुमार व जेई विद्यासागर ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार एकमुश्त समाधान योजना के तहत विद्युत उपभोक्ताओं के बकाया बिल में जुड़े ब्याज में सौ प्रतिशत छूट दिए जाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ घरेलू कमर्शियल व किसानों को दिया जा रहा है। जेई विद्यासागर ने बताया कि एलएलब वन घरेलू कनेक्शन, एलएलब टू कमर्शियल व एलएलब-5 के बकाया उपभोक्ताओं को सौ प्रतिशत योजना का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह योजना एक जून से 30 जून तक लागू रहेगी।

जेई विद्यासागर ने बताया कि एक लाख रुपए तक के बकाया उपभोक्ताओं को छह आसान किस्तों में व उससे अधिक के बकाया उपभोक्ताओं को बारह आसान किस्तों में सौ प्रतिशत सर चार्ज में छूट देने के साथ भुगतान करने का मौका दिया जा रहा है। विभाग के अधिकारियों ने निर्धारित तिथि तक उपभोक्ताओं से योजना का लाभ उठाने की अपील की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें