बांदा : समाज सेविका ने की आत्मदाह की कोशिश, पुलिस ने दबोचा

एसपी कार्यालय के बाहर महिलाएं कर रही थी प्रदर्शन, मचा हड़कंप

प्रवास कार्यकर्ता के खिलाफ झूठा मुकदमा लिखने पर खफा थी महिलाएं

भास्कर न्यूज

बांदा। बुधवार की दोपहर जिले के तपती गर्मी के बीच उस समय जिले का पारा और हाई हो गया, जब पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रही महिलाओं में से एक समाजसेविका ने मिट्‌टी का तेल अपने ऊपर उड़ेल लिया और आत्मदाह की कोशिश करने लगी। मौजूद पुलिसकर्मियों ने सतर्कता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया और आग लगने से बचा लिया। बताया जाता है कि महिलाएं प्रवास संगठन के कार्यकर्ता के खिलाफ झूठा मुकदमा लिखाए जाने को लेकर खफा थीं और समासेविका की अगुवाई प्रदर्शन करने पहुंची थी।

समाजसेविका ऊषा निषाद के आत्मदाह की काेशिश के पीछे प्रवास सोसायटी के आशीष सागर के खिलाफ मंगलवार को दर्ज एक मुकदमे को कारण बताया जाता है। चिंगारी संगठन से जुड़ी महिलाओं ने प्रवास कार्यकर्ता आशीष सागर दीक्षित के खिलाफ मंगलवार को कोतवाली में सामूहिक रूप से दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि आशीष सागर ने अपनी फेसबुक आईडी में उनके लिए अपमानजनक भाषा लिखी है। यह भी आरोप लगाया कि 25 मई को जेएन डिग्री कॉलेज के पास आशीष ने उन्हें जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया। पुलिस ने छेड़छाड़, एससीएसटी एक्ट, धौंस-धमकी और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम आदि के तहत आशीष सागर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

इसी मामले को लेकर प्रवास सोसायटी से जुड़ी महिलाओं का जत्था चिंगारी संगठन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुलिस कार्यालय पहुंची और प्रदर्शन करने लगीं। इस बीच पुलिस व महिलाओं में तीखी झड़प भी हुई। जिससे आक्रोशित होकर समाजसेविका ऊषा निषाद ने अपने साथ लाए गए मिट्टी के तेल को अपने ऊपर उड़ेल लिया और आग लगाने का प्रयास करने लगी। हालांकि पुलिस कर्मियों ने उसे पकड़ लिया और आग लगाने से रोका। आत्मदाह की कोशिश की खबर से पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया और कार्यालय में काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल कायम रहा। उधर प्रवास कार्यकर्ता आशीष सागर के पिता पद्मनारायण दीक्षित ने एसपी को दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि नरैनी क्षेत्र के एक स्वयं सेवी संगठन संचालक की शह और साजिश के तहत उनके पुत्र के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराया है।

पीड़ित के माता-पिता ने पुलिस की कार्रवाई पर सवालिया निशान लगाए हैं और मामले साजिशजन करार दिया है। सीओ सिटी आरके सिंह का कहना है कि पैलानी थाना क्षेत्र की रहने वाली ऊषा निषाद बुधवार को एसपी कार्यालय में आशीष सागर के खिलाफ दर्ज एक मुदकमे को वापस लेने को लेकर दबाव बना रही थी और आत्मदाह की कोशिश करने लगी। उसे आत्मदाह करने की कोशिश और पुलिस कर्मियों से हाथापाई करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। कोतवाली नगर में ऊषा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

पहले भी कर चुकी है आत्मदाह का प्रयास

समाजसेविका ऊषा निषाद पैलानी थाने की रहने वाली है और अवैध खनन के साथ ही विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर खासी सक्रिय रहती हैं। जिले मंे अवैध खनन के खिलाफ ऊषा कई बार मुख्यालय से लेकर राजधानी तक आंदोलन कर चुकी हैं और जलसखी के रूप में काम करते हुए जिले को अवैध खनन से बचाने की मुहिम छ़ेड़ रखी है। इसके पहले भी ऊषा प्रदेश की राजधानी में प्रदर्शन के दौरान आत्मदाह की कोशिश को अंजाम दे चुकी हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें