भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। 70 यूपी बटालियन के तत्वावधान में शोभित विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने कमान अधिकारी कर्नल मनीष धवन के निर्देशन में विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर हस्तिनापुर से जम्बुदीप तक जन जागरण रैली निकाली।
जम्बुद्वीप पर एक नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। रैली के दौरान रास्ते में आने जाने वाले लोगों को तंबाकू से होने वाली बीमारियों के बारे में अवगत कराया गया एवं सभी से आग्रह किया गया कि वह यदि तंबाकू का सेवन करते हैं तो उसे छोड़ने का प्रयास करें। कार्यक्रम की शुरुआत में 70 यूपी बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल मनीष धवन द्वारा झंडी दिखाकर रैली को बसों के द्वारा हस्तिनापुर रवाना किया गया। कार्यक्रम में शोभित, सरदार वल्लभभाई पटेल यूनिवर्सिटी, मेरठ कॉलेज मेरठ के एनसीसी के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
शोभित विश्वविद्यालय के एनसीसी के छात्र शिवम, रूद्र प्रताप, कार्तिक, अर्जुन ने तंबाकू की बुराई को लेकर एक नुक्कड़ नाटक का मंचन किया।
धूम्रपान एक सामाजिक बुराई
शोभित विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर एपी गर्ग ने बोलते हुए कहा, धूम्रपान एक सामाजिक बुराई है, इसमें हमें दूर करने के लिए लोगों को जागरूक करना होगा।
लोगों को करना होगा जागरूक
इस अवसर पर बोलते हुए विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर जयानंद ने कहा, हर साल तंबाकू से कैंसर हो जाने के कारण लाखों लोगों की मौत हो जाती है। हमें लोगों को जागरूक करना होगा।