भास्कर समाचार सेवा
मथुरा (वृंदावन) छटीकरा मार्ग स्थित श्री कृष्ण शरणम् हाईराइस कालोनी के एक फ्लैट में देर रात्रि अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया।
अपार्टमेंट के अन्य फ्लेटो में लोगो के फसे रहने की सूचना पर स्थानीय पुलिस व फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंच गई।
आग बिकराल रूप धारण करती तब तक फायर बिग्रेड की मदद से काबू पा लिया गया।
लेकिन इस बीच फ्लैट में रखा जरूरी सामान जलकर खाक हो चुका था।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सीओ फायर प्रमोद शर्मा ने बताया कि आग का कारण मौके से मिले हुक्के की चिंगारी से लगना प्रतीत हो रहा है।
इसके अलावा मौके से शराब, बीयर की बोतले व तास के पत्ते भी मिले है।
जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि कुछ लोग यहाँ शराब का सेवन कर जुआ खेल रहे थे। जिसके कारण हुक्के की चिंगारी से फ्लैट में आग लगी है।
फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।