भास्कर समाचार सेवा
फिरोजाबाद। विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर कोमल फाउंडेशन द्वारा जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन संस्कारशाला इंदिरा नगर जलेसर रोड पर किया गया। जिसमें बच्चों को तंबाकू के सेवन करने से होने वाली बीमारियों एवं नुकसान के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। वहीं उन्हें तंबाकू सेवन ना करने की शपथ भी दिलाई गयी। कोमल फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं उप्र सरकार द्वारा राज्य युवा पुरस्कार विजेता अश्वनी कुमार राजौरिया ने कहा कि तंबाकू सेवन एवं धूम्रपान करने से मानसिक स्वास्थ्य पर कुप्रभाव पड़ता है। तंबाकू सेवन करने वाला व्यक्ति मानसिक रोगों से पीड़ित हो जाता है। लगभग 95 प्रतिशत मुंह के कैंसर तंबाकू सेवन करने से होता है। तंबाकू के सेवन से न केवल कैंसर होता है बल्कि हृदय रोग, मधुमेह, टीवी (क्षय रोग), अभिघात (लकवा), दृष्टिविहीनता फेफड़े के रोग एवं श्वास संबंधी रोग भी होता है। इसलिए हमें तंबाकू का सेवन नहीं करना चाहिए। तंबाकू सेवन न करने के लिए जन-जन को भी जागरूक करना चाहिए। क्योंकि जिंदगी चुने तम्बाकू नहीं। कार्यक्रम में संस्कारशाला की शिक्षिका कु. प्रीति, कु. ज्योति, विकास कुमार, हरिनारायण, निशा, कार्तिक, आशा देवी, गुड्डी देवी आदि मौजूद रहे।