भास्कर समाचार सेवा
हाथरस/सासनी। भारत स्काउट एवं गाइड के तत्वाधान में जिला विद्यालय निरीक्षक रीतू गोयल के निर्देशन में निशुल्क जल सेवा शिविर का उद्घाटन जिला मुख्यायुक्त उप शिक्षा निदेशक डॉ.ऋचा गुप्ता एवं जिला आयुक्त जिला अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षक संघ डॉ दिलीप कुमार अमोरिया ने किया। मंगलवार को आयोजित शिविर में जिला संगठन आयुक्त स.अ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह व योगेश बागड़ी स.अ.के सौजन्य से शरबत वितरण सरिता देवी प्रधानाचार्य सेठ हरचरण दास गर्ल्स इंटर कॉलेज के सहयोग से किया गया। सर्वप्रथम जिला मुख्यायुक्त एवं जिला आयुक्त को स्कार्फ पहनाकर शिविर में स्वागत किया गया। जिला मुख्यायुक्त ने इस सेवा कार्य में लगे स्काउट की सराहना की और यह कार्य अनवरत रूप से चलता रहेगा व जिला आयुक्त ने स्काउट का उत्साहवर्धन किया और कहा कि इस सेवा कार्य में लगे स्काउट को सेवा प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर गाइड कैप्टन माधुरी गौतम तथा स्काउट में धर्मराज पौरुष, दीपक शर्मा, शिवम कुमार, मोनू कुमार, विमल कुमार, व यूनिट लीडर डॉ विकास कौशिक,रतन उपाध्याय, योगेंद्र कुमार वाष्र्णेय, बचाराम त्यागी ,गौरव शर्मा, अनुज लूथरा ,संजय राजोरिया, मुकेश कुमार आदि का विशेष सहयोग रहा।
खबरें और भी हैं...
महाकुंभ में 100 फीट लंबे प्रवेश द्वार: महाराजा टेंट स्टाइल में बन रहें वीआईपी कैम्प
महाकुंभ 2025, देश, बड़ी खबर
लॉरेंस-रोहित गोदारा गैंग: गैंग में एंट्री के लिए पास होना करना था पहले टेस्ट
क्राइम, देश, बड़ी खबर