कोविडकाल में हुई पति की मौत, सहायता के लिए अफसरों के लगा रही चक्कर

भास्कर समाचार सेवा
हाथरस/सासनी। क्षेत्र के गांव सेखुपुर अजीत निवासी सीमा पचोरी के पति की मौत कोरोना काल में हो गई थी। मगर उसके बाद भी प्रशासन ने उसकी कोई सहायता नहीं की। जिसे लेकर वह प्रशासनिक अफसरों की दहलीज पर अपना सिर पटक रही है।
तहसील में अपनी शिकायत लेकर आई सीमा पचोरी ने बताया कि उसके पति की मौत कोरोना काल में हो गई थी। पति की मौत के बाद उसके नाम अभी तक पति की जमीन स्थानांतरित नहीं हुई है। वह करीब दो वर्ष से प्रशासनिक अफसरों के चक्कर लगा रही है। मगर उसकी कोई सुनवाई नहीं कर रहा है। जब भी वह तहसील अफसरों के पास आती है तभी उसे टरका दिया जाता है। सीमा गरीब कल्याण सम्मेलन में आए डीएम रमेश रंजन से मिली और अपना दुखडा रोया तो डीएम का दिल पसीज गया और उन्होंने संबंधित अफसरों को सीमा की समस्या के समाधान के निर्देश दिए। वहीं तहसीलदार अनिल कुमार ने लेखपाल को जांच कर समस्या के समाधान हेतु निर्देशित किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई