लखीमपुर खीरी। आजादी के अमृत महोत्सव व केंद्र सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर खीरी में कलेक्ट्रेट, सभी ब्लॉक कार्यालय सहित कृषि विज्ञान केंद्रों में “गरीब कल्याण सम्मेलन” का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी का जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद एवं पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 11वीं किस्त के ऑनलाइन हस्तांतरण का सजीव प्रसारण हुआ। इससे पूर्व प्रथम चरण में सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम का भी सजीव प्रसारण देखा व सुना।
जनप्रतिनिधियों, लाभार्थियों व अफसरों ने देखा सीएम व पीएम के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण
कार्यक्रम की शुरुआत में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत व अभिनंदन किया। कार्यक्रम दो चरणों में सुबह 9:45 बजे से शुरू होकर 12.15 बजे तक चला। प्रथम चरण में सुबह 9:45 से 10:50 के मध्य सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लोक भवन के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण हुआ। दूसरे चरण में सुबह 11 से 12 :15 के बीच शिमला कार्यक्रम का सजीव प्रसारण हुआ। पीएम ने इस कार्यक्रम के जरिए लाभार्थियों से वार्ता व पीएम-किसान निधि (11वीं किश्त) ऑनलाइन हस्तांतरण किया। इसी के साथ सभी ब्लॉक एवं कृषि विज्ञान केंद्रों में भी सजीव प्रसारण हुआ।
पिछले 8 साल गरीबों के कल्याण व सेवा के लिए सरकार ने समर्पित होकर किया काम : टेनी
कलेक्ट्रेट में “गरीब कल्याण कार्यक्रम” में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी ने केंद्र सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर उपलब्धियां एवं काम बताए। उन्होंने कहा कि सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के मंत्र पर सरकार ने संकल्पित होकर काम किया। सरकार ने घर, शौचालय, विद्युत, अस्पताल, सिलेंडर सहित अन्य जरूरी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई। सरकार ने बड़ी संख्या में मेडिकल कालेज और एम्स बनवाएं। महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कई कदम उठाए। महिलाओं को स्वयं सहायता समूह से जोड़कर आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनाया। सरकार पारदर्शिता से काम करके लोगों को सामाजिक, शैक्षिक व आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए काम कर रही।
उन्होंने कहा कि सरकार पिछले 8 साल गरीबों के कल्याण व सेवा के लिए समर्पित रही हैं। भारत ने पिछले आठ वर्षों में जितनी ऊंचाइयां हासिल की हैं, उसकी पहले किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी। आज दुनिया भर में भारत का गौरव बढ़ा है, वैश्विक मंचों पर हमारे भारत की ताकत बढ़ी है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान भारत ने अपनी ताकत पर भरोसा किया। “हमें अपने वैज्ञानिकों, अपने डॉक्टरों और अपने युवाओं पर भरोसा था और हम दुनिया के लिए चिंता नहीं, आशा की किरण बनकर निकले। हम समस्या नहीं बने बल्कि समाधान देने वाले बनकर सामने आए। हमने दुनिया भर के देशों को दवाएं और टीके भेजे। इतने बड़े देश में भी हम वैक्सीन को हर नागरिक तक ले गए। उन्होंने कहा कि हमारा देश सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था के रूप में आगे बढ़ रहा है और दुनिया नई उम्मीद और विश्वास के साथ हमारी ओर देख रही है। प्रौद्योगिकी के उपयोग को बढ़ाकर सरकार ने गरीबों के अधिकारों को सुनिश्चित किया। अब गरीब से गरीब व्यक्ति को विशवास है कि सरकार की योजनाओं का लाभ उन्हें मिलेगा, और लगातार मिलेगा। इसी भरोसे को बढ़ाने के लिए हमारी सरकार अब शत-प्रतिशत सशक्तिकरण का अभियान चला रही है।
पीएम ने भेजी खीरी के 5.87 लाख किसानों के खातों में 117.49 करोड़ किसान सम्मान निधि
शिमला में आयोजित गरीब कल्याण सम्मेलन में पीएम नरेंद्र मोदी ने बटन दबाकर खीरी के 5.87446 लाख किसान के खातों में किसान सम्मान निधि की 11वीं क़िस्त के रूप में 117 करोड़ 48 लाख 92 हजार की धनराशि भेजी गई। कलेक्ट्रेट में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी ने लाभार्थियों की भारी-भरकम संख्या के साथ इस पूरे कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा।
योजनाओं की मिली सौगात
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री भारत सरकार एवं खीरी सांसद अजय मिश्रा टेनी ने तीन लाभार्थियों को अंत्योदय एवं 12 लाभार्थियों को पात्र गृहस्थी के नए राशन कार्डों का वितरण किया। 05 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत एलपीजी कनेक्शन, गैस चूल्हा, रेग्यूलेटर, एल0पी0जी0 सिलेण्डर एवं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 05 लाभार्थियों को ताले-चाबी का वितरण किया। इसके अतिरिक्त आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड का भी वितरण किया।
इनकी रही मौजूदगी
डीएम महेंद्र बहादुर सिंह सीडीओ अनिल कुमार सिंह, एडीएम संजय कुमार सिंह, सीएमओ डॉ शैलेंद्र भटनागर, प्रमुख क्षेत्र पंचायत लखीमपुर श्रीमती दिव्या सिंह, सांसद प्रतिनिधि अरविंद सिंह संजय अम्बरीष सिंह, मुन्ना लाल अवस्थी, पूर्व ब्लाक प्रमुख नरेंद्र सिंह, पीडी केके पांडेय, डीडीओ अरविंद कुमार, जिला कृषि अधिकारी अरविंद चौधरी, डीपीआरओ सौम्यसील सिंह, डीएसओ विजय प्रताप सिंह सहित बड़ी संख्या में जिला स्तरीय अधिकारी एवं लाभार्थी गण मौजूद रहे।