बांदा : वर्चुअल माध्यम से पीएम मोदी ने जारी किया विभिन्न योजनाओं का लाभ

पीएम नरेंद्र मोदी ने गरीब कल्याण सम्मेलन में किया वर्चअल संबोधन

दस राज्यों के दस जनपदों के लाभार्थियों से की सीधी बात, पूछी समस्याएं

भास्कर न्यूज

बांदा। देश के प्रधानमंत्री ने अपने कार्यकाल के आठ साल पूरे होने पर आयोजित गरीब कल्याण सम्मेलन में जहां लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए प्रदान किया, वहीं देश के करीब 10 कराेड़ किसानों के खातों में पीएम किसान सम्मान निधि की 11वीं किश्त हस्तांतरित की। पीएम मोदी ने वर्चुअल संबोधन के दौरान लाभार्थियों से सीधे बात की और उनकी समस्याएं जानी। कहा कि उनकी सरकार लगातार देश के लोगों के कल्याण के लिए काम कर रही है और आगे भी करती रहेगी।

भारत सरकार ग्रामीण विकास मंत्रालय के तत्वावधान में आयोजित गरीब कल्याण सम्मेलन में शहर के रानी दुर्गावती मेडिकल काॅलेज के सभागार में लाभार्थियों की खासी भीड़ जुड़ी। सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शिमला से दस राज्यों एवं दस जनपदों से वर्चुवल माध्यम से लाभार्थियों से संवाद किया। प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 11वीं किश्त का भी हस्तान्तरण किया। प्रधानमंत्री मोदी ने देश को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार वर्तमान में विभिन्न कल्याणकारी योजनायें संचालित कर रही है। योजनाओं के अभिशरण के माध्यम से पात्र लाभार्थियों का संतृप्तीकरण सरकार का मुख्य उद्देश्य है, जिससे अंतिम पायदान पर खडे व्यक्ति को सम्मान के साथ जीवन व्यतीत करने में मदद मिल सके। वर्तमान में देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है।

प्रधानमंत्री जी के संवाद कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थी शैयद अली, कुसमा देवी, राजेश कुमार, मंजू यादव, सुुमन, सतरूपा आदि को प्रतीकात्मक चाभी प्रदान करते हुए सांसद आरके सिंह पटेल, जिलाधिकारी अनुराग पटेल, राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रभा गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल, ब्लाक प्रमुख बडोखर खुर्द स्वर्ण सिंह सोनू, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष वंदना गुप्ता ने शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम का शुभारम्भ सांसद आरके सिंह पटेल, मंडलायुक्त दिनेश कुमार सिंह, जिलाधिकारी अनुराग पटेल, महिला आयोग की सदस्या प्रभा गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल सहित जनप्रतिनिधियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में भारत सरकार के निदेशक (वित्त) सुशील कुमार सिंह, सीडीओ वेद प्रकाश मौर्या, एडीएम उमाकांत त्रिपाठी, एडीएम (न्यायिक) अमिताभ यादव, एडीएम (नमामि गंगे) एमपी सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर सुधीर कुमार गहलोत, सीएमओ डाॅ.अनिल श्रीवास्तव, डीडीओ रवि किशोर त्रिवेदी, डीसी मनरेगा राघवेन्द्र, उप निदेशक कृषि विजय कुमार, जिला बचत अधिकारी/डूडा अधिकारी राकेश जैन, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी वीके शर्मा, जिलाध्यक्ष भाजपा संजय सिंह, विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष वन्दना गुप्ता, व्यापार मण्डल के सदस्य राज कुमार राज, मनोज जैन सहित गणमान्य नागरिक एवं लाभार्थी गण उपस्थित रहे।

महुआ ब्लाक में आयोजित हुआ गरीब कल्याण सम्मेलन

जिला स्तर पर जहां रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज में गरीब कल्याण सम्मेलन का आयोजन किया गया, वहीं ब्लाक स्तर पर सभी विकासखंडों में भी सम्मेलन आयोजित किया गया। महुआ ब्लाक में ब्लाक प्रमुख उर्मिला कबीर की अध्यक्षता में गरीब कल्याण सम्मेलन का आयोजन हुआ, जहां करीब पांच सैकड़ा लाभार्थियो ने शिरकत की और योजनाओं का लाभ प्राप्त किया। लाभार्थी पीएम मोदी के विचार सुनकर अपना जीवन स्तर उठाने में सरकार की भूमिका से रूबरू हुए। ग्राम विकास अधिकारी संघ के अध्यक्ष प्रमोद कुमार द्विवेदी और ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष ओमप्रकाश त्रिपाठी ने ग्रामीणों को सरकार की विभिन्न लाभकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी और योजनाओं का लाभ उठाने के प्रेरित किया। कहा कि अपात्र व्यक्तियों को किसी भी योजना का लाभ न मिल सके, इसके लिए फुल प्रूफ व्यवस्था की गई है, जबकि वास्तविक पात्रों को हर हाल में योजनाओं का लाभ दिया जाना चाहिए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें