बस स्टैंड न होने का दंश झेल रहे सिकन्दराराव के लोग

भास्कर समाचार सेवा
हाथरस/सिकंदराराव। नगर में बस स्टैंड न होने का दंश यहां के लोगों को परिवहन विभाग के अधिकारियों की उदासीनता के कारण झेलना पड़ रहा है। यहां के नागरिकों को घंटों रोड पर खडे होकर बसों का इन्तजार करना पड़ता है। कुछ बसों के परिचालक बाईपास से जाने की बात कह सबारियो को बिठाते नहीं हैं तो कुछ बसें खाली होने के बावजूद यहां रुकती ही नहीं हैं। नगर के लोगों का कहना है कि उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग पर किसी का नियंत्रण नही है। विभाग अपनी मनमानी कर रहा है। सिकन्दराराव से अलीगढ़ की ओर परिवहन की बसें खाली दौड़ रही है लेकिन पैसेन्जर को बसों में नही बैठाया जा रहा है। बसों को कंडेक्टर और चालक सिकन्दराराव पर रोकते ही नही हैं। यहां से सवारियां बस रुकवाने के लिए पीछे पीछे भागती हैं पर निरंकुश बस कंडेक्टर और चालक बस को नहीं रोकते। और अगर सवारी उतारने के लिए बस रुक भी जाए तो यहां से सवारियों को नहीं चढ़ाया जाता। बसों के गेट को नहीं खोला जाता। कोई कहने वाला नही है। अब आखिर जनप्रतिनिधि कहां है ? कुछ लोग कहते हैं कि भाई शिकायत करो तो शिकायत किससे करें क्योकि कोई सुनने वाला नही है। और फिर जो व्यक्ति किसी काम से बाहर जा रहा है वो अपना काम करे या शिकायतों में पड़े? और फिर जन साधारण की सुनता कौन है? अब लोगों को डर सताने लगा है कि अभी तो अलीगढ़ एटा हाईवे बनकर तैयार भी नही हुआ है और जब हाईवे बनकर तैयार हो जाएगा और हाईवे पर आवागमन प्रारम्भ हो जायेगा तो सिकन्दराराव का क्या होगा ? तब बसें बाहर से ही निकल जाया करेंगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें