पुलिस गश्त की पोल खोलती घर के बाहर खड़ी गाड़ी में चोरी

भास्कर समाचार सेवा

गाजियाबाद । एसएसपी मुनिराज जहां कानून व्यवस्था को लेकर सख्त दिखाई देते हैं तो वहीं गाजियाबाद पुलिस भी डाल डाल पात पात की नीति पर चलती हुई दिखाई दे रही है। इसी कड़ी में जहां बदमाशों द्वारा पुलिस चेकिंग की पोल खोलते हुए लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। उससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह भी लगा है। घर के बाहर खड़ी एक आइ 10 गाड़ी से चोरों ने एसीएम और 5000 की नगदी पर हाथ साफ कर दिया तो वहीं ताबड़तोड़ कई घटनाओं को चोरों ने अंजाम दिया। हालांकि चोरी की ये घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि गोविंदपुरम के कपूरी पुरम में सपा नेता चेतन यादव के घर के बाहर खड़ी उनकी i10 गाड़ी से रिटज गाड़ी में सवार होकर आए चोरों द्वारा एसीएम और 5,000 की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। जब सुबह उन्होंने अपनी गाड़ी में देखा तो उस का शीशा टूटा हुआ था और गाड़ी में एटीएम और उनका पर्स में से जरूरी कागजात एवं 5000 की नकदी गायब मिली। उन्होंने जब अपने घर में लगे सीसीटीवी में देखा तो एक रिट्ज गाड़ी में सवार होकर आए चोरों द्वारा पूरी घटना को अंजाम दिया गया, यानी कि पुलिस की गश्त की पोल खोलती हुई तस्वीरों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी प्रश्न चिन्ह लगाया है। दूसरी तरफ मसूरी थाना क्षेत्र के जेल चौकी पर खड़ी एक रोडवेज बस से भी एटीएम चोरी होने का मामला सामने आया है। यानी कि चोरों के हौसले काफी बुलंद दिखाई दे रहे हैं और पुलिस की मुस्तैदी को धता दिखाते हुए चोर घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। लिहाजा जहां कप्तान एक तरफ कानून व्यवस्था को लेकर मजबूती के साथ खड़े हुए दिखाई दिए तो वही पुलिस भी अपने ढुलमुल रवैया के चलते घटनाओं पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है। एसपी सिटी निपुण अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि चोरी की घटना सीसीटीवी फुटेज में दर्ज हुई है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कराया जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर रितज गाड़ी सहित चोरों की तलाश की जा रही है । जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई