कोविड प्रभावित नौ बच्चों को मिली किट

भास्कर समाचार सेवा

मथुरा। जनपद मथुरा कलेक्ट्रेट में पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आन लाईन संबोधन किया गया. मथुरा जनपद में उक्त योजना के लाभार्थी बच्चों को मा. अध्यक्ष, उ. प्र. राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डा. देवेंद्र शर्मा , जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, मुख्य विकास अधिकारी नितिन गौड़, अपर जिलाधिकारी विजय शंकर दुबे, सांसद प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी अनुराग श्याम रस्तोगी एवं बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष राजेश दीक्षित, सदस्य श्रीमती सीमा शर्मा, सदस्य श्रीमती मोहिनी शर्मा आदि ने कोविड प्रभावित 9 बच्चों को किट प्रदान की. उक्त किट में प्रधानमंत्री द्वारा प्रेषित पत्र, 5 लाख रुपये का बीमा कार्ड, स्नेह पत्र, पोस्ट आफिस की पास बुक और योजना का विवरण प्रदान किया गया।योजना के अन्तर्गत दस लाख रुपये और पढाई हेतु स्कालरशिप प्रदान की जायेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें