भास्कर समाचार सेवा
मुरादनगर। हत्या के मामले में पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर सकी पीड़ित परिजन अपनी शिकायत लेकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से मिलने चले तो पुलिस के हाथ पांव फूल गए। पतला से गाजियाबाद की ओर चलते ही उन्हें निवाड़ी पुलिस ने रोकने का प्रयास किया वहां से मुरादनगर होकर आगे जाते समय स्थानीय पुलिस ने सभी को थाने पर रोक लिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र निवाड़ी के गांव पतला निवासी नेपाल सिंह पुत्र कृष्ण लाल गांव के ही एक कोह्लू पर काम करता था। परिजनों ने बताया कि 28 अप्रैल को काम पर जाने के बाद से ही वह गायब था 5 मई को उसका शव खेत से बरामद हुआ। परिजनों का कहना है कि मोदीनगर तहसील पर जाने के बाद पुलिस ने 11 मई को रिपोर्ट दर्ज कराई रिपोर्ट उसके बाद भी पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की। जिसके लिए परिजन और ग्रामीण इकट्ठा होकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से मिलने के लिए जा रहे थे ।उन्होंने बताया कि पुलिस ने पहले उन्हें गांव में ही रोक लिया उसके बाद गांव के बाहर आने के बाद पुलिस ने फिर जाने से मना किया जैसे ही वह निवाड़ी थाने के पास पहुंचे पुलिस ने उन्हें फिर रोक लिया। और जाने से मना करने लगे किसी तरह वह मुरादनगर तक पहुंचे तभी उनको थाने के सामने रोक लिया जिस पर लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया । सूचना मिलने पर पहुंचे मोदीनगर सीओ और एसपी ग्रामीण ने उन लोगों को शांत करते हुए आश्वासन दिया कि 4 दिन में जांच करेंगे और कार्रवाई की जाएगी जिस पर 4 दिन में कार्रवाई न होने पर दोबारा उच्चाधिकारियों के यहां जाने की चेतावनी देते हुए वापस लौट गए।