भास्कर समाचार सेवा
गाजियाबाद। मसूरी थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पेट्रोल पंप के सामने उस समय हड़कंप मच गया। जब गाजियाबाद से हापुर जा रही एक तेज रफ्तार सेंट्रो गाड़ी स्कूटी को बचाने के चक्कर में पलट गई। गाड़ी में बैठे एक बच्चा और दो युवक घायल हो गए । पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराकर क्रेन की सहायता से गाड़ी को सीधा कराया और गाड़ी की वजह से लगे जाम को भी खुलवाया गया। एसएचओ योगेंद्र कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई के मसूरी पेट्रोल पंप के पास गाजियाबाद से हापुर जा रही एक सेंट्रो गाड़ी स्कूटी को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पलट गई। मौके पर चौकी इंचार्ज भानु प्रकाश और पीसीआर गाड़ी में तैनात कॉन्स्टेबल सरफराज अली दुवारा सभी घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया। दरअसल तेज रफ्तार सेंट्रो होने के चलते गाड़ी के पलटे जाने से गाड़ी में सवार एक बच्चा दो युवक घायल हो गए। जिन्हें सूचना के आधार पर राहगीरों की सहायता से नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। हालांकि गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और डॉक्टर द्वारा तीनों को ही छुट्टी दे दी गई। क्रेन की सहायता से पलटी हुई गाड़ी को सीधा कराकर साइड में लगाया गया और गाड़ी की वजह से लगे जाम को खुलवाया गया है। गाड़ी में सवार यूवको द्वारा किसी भी तरह की कोई तहरीर नहीं दी गई है और किस तरह का कोई भी कानूनी कार्रवाई वह नहीं चाहते थे। जिस कारण उनको रवाना कर दिया गया।