बिजली की चिंगारी से छप्पर में लगी आग

भास्कर समाचार सेवा
हाथरस/सिकंदराराव। तहसील क्षेत्र के गांव कपसिया में रविवार रात को बिजली की स्कार्पिंग की चिंगारी से छप्पर में भयंकर आग लग गई। जिससे गरीब असहाय परिवार का गृहस्थी का सब कुछ सामान जल कर राख हो गया। आग की ऊंची ऊंची लपटों से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। सभी ने घटना स्थल की ओर दौड़ लगा दी। ग्रामीणों ने आग पर पानी डालकर बमुश्किल काबू पाया। बता दें कि तहसील क्षेत्र के गांव कपसिया निवासी जाकिर हुसैन उर्फ पप्पू पुत्र हुसैनी खां का परिवार रोजाना की भांति भोजन करने के बाद सोने के लिए कमरे में लेटा हुआ था कि तभी उन्होंने घर के आंगन में पड़े छप्पर से आग की लपटों को उठते हुए देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई और आनन फानन में पूरा परिवार चीखते चिल्लाते आग बुझाने में जुट गया। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। चीख पुकार और आग ऊंची ऊंची लपटों को देखकर पड़ोसियों के साथ साथ ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बाल्टियों में भर भरकर आग पर पानी डालने लगे। काफी देर बाद बमुश्किल आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन तब तक गरीब और असहाय परिवार का उस छप्पर के नीचे रखा गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। आगजनी की इस घटना में कोई जनहानि तो नहीं हुई पर एक भैंस की पडिया जलकर घायल हो गई है। आग लगने का कारण विद्युत स्पार्किंग के बाद गिरी चिंगारी को बताया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें