भास्कर समाचार सेवा
हाथरस/सिकंदराराव। रोडबेज बसों में सफर करना अब लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। रोडबेज बस कभी भी खराब होकर सफर में आपको यात्रा के दौरान धोखा दे सकती है। परिवहन विभाग द्वारा बसों की ओवरहॉलिंग नही कराई जा रही है। जिसके चलते बस रास्ते में ही यात्रियों को धोखा दे देती है। रोडबेज बस के खराब होने के कारण यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है । बता दें कि रविवार की दोपहर को अतरौली डिपो की एक रोडबेज बस एटा से अलीगढ़ जा रही थी। जैसे ही बस सिकंदराराव के रोडबेज बस स्टेण्ड पर पहुँची। उसी दौरान बस चलते चलते बन्द हो गई। बस के चालक द्वारा बस को चालू करने का काफी प्रयास किया गया। किन्तु बस चालू नही हुई। बस के बन्द होने के बाद बस में सवार यात्री परेशान होने लगे। बस के स्टार्ट न होने पर यात्री बस से नीचे उतर गए। बस खराब होने पर भीषण गर्मी में यात्रियों का हाल बेहाल हो गया। और यात्री बेहद परेशान नजर आए। बाद में बस के परिचालक ने यात्रियों को दूसरी बस में ट्रांसफर किया। तब कही जाकर यात्री अपने गतंव्य के लिए रवाना हुए। इस दौरान बस के खराब होने पर यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
खबरें और भी हैं...
राजपरिवार विवाद : उदयपुर में सिटी पैलेस के आसपास के क्षेत्र में धारा 163 लागू , जानें पूरा मामला
बड़ी खबर, उदयपुर, राजस्थान
महाकुम्भ का डिजिटल अनुभव गैलरी के माध्यम से होगा, जानिए क्या है तैयारी
महाकुंभ 2025, उत्तरप्रदेश
महाराष्ट्र में सीएम फेस पर फंसा पेंच: महायुति को क्यों नहीं मिल पा रहा CM पद का दावेदार, जानें क्यों हो रहा ये पॉलिटिकल ड्रामा
महाराष्ट्र चुनाव, बड़ी खबर, महाकुंभ 2025