भास्कर समाचार सेवा
खेकड़ा। मोबाइल फोन आज इंसान की सबसे बड़ी जरूरत बन गया है मोबाइल फोन मे नंबर से लेकर विभिन्न प्रकार की जानकारी इंसान मोबाइल फोन मे रखता है ऐसे मे यदि किसी का मोबाइल फोन खो जाए तो इंसान बदहवास हो जाता है और उसके चेहरे की रंगत भी उड़ जाती है जानकारी के अनुसार बता दे जनपद बागपत की कोतवाली खेकड़ा की रटौल चौकी पर तैनात कांस्टेबल अजय कुमार को कस्बा रटौल मे गस्त के दौरान रास्ते मे एक मोबाइल फोन ओप्पो कंपनी का पड़ा मिला अजय कुमार द्वारा भाईचारे इंसानियत की मिसाल कायम करते हुए मोबाइल फोन मालिक का पता निकालकर संपर्क किया गया तो उन्होने बताया कि मेरा मोबाइल फोन सुबह घर से दुकान को जाते समय कही रास्ते मे गिर गया था कांस्टेबल अजय कुमार द्वारा उनका मोबाइल फोन दिया गया मोबाइल फोन मालिक ने खोया हुआ मोबाइल फोन पाकर बागपत पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा की।