लखीमपुर खीरी : आरोग्य मेले में मरीजों की बढ़ रही भीड़ लेकिन डॉक्टर साहिबा मेले से नादराद

लखीमपुर खीरी। कस्बा में मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में रविवार को मरीजों की जंगबहादुरगंज पीएचसी पर भीड़ उमड़ पड़ी लगातार आरोग्य मेले में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है । रविवार को भी यहां चिकित्सको ने 60 मरीज देखे और उन्हें दवाईयां वितरित की। आरोग्य मेले में आयुष चिकित्सक रमाकांत वर्मा, लैव सहायक वीरेंद्र कुमार, स्वीपर मुरारी लाल, एनम पदमा अवस्थी, संविदा एनम उपासना बाजपेई, फार्मासिस्ट रितेश मिश्रा, सीएचओ रजनी सिंह, विनीता मौजूद रही लेकिन इस दौरान सीएचसी प्रभारी मनीषा अवस्थी नही मिली जिनके बिषय में स्टाफ ने भी गोल मोल जवाब दिया।

अस्पताल के एक कर्मचारी ने बताया कि शनिबार को भी डॉक्टर साहिबा नही आई थी। मरीजों का कहना है कि डॉक्टर साहिबा कभी कभार ही अस्पताल में मिलती हैं । अभी हाल ही में सीएमओ शैलेन्द्र भटनागर ने भी यहां अस्पताल का निरीक्षण किया जहां मेले से मनीषा अवस्थी सहित दो लोग अनुपस्तिथि मिले थे। उसी दौरान सीएमओ ने सीएचसी प्रभारी से दूरभाष पर बात की थी तो उन्होंने खुद को बीमार होना बताया था। जिस पर सीएमओ ने तुरन्त चार्ज संभालने की बात की थी । मुख्यमंत्री की महत्वपूर्व योजना स्वास्थ्य मेले से लगातार डॉक्टर साहिबा का अनुपस्तिथ रहना विभाग के लिये एक चुनौती है। एक तरफ सूबे के मुखिया अधिकारियों को सुधारने के लिए लगातार अभियान के तहत काम कर रहे हैं लेकिन जिम्मेदार सुधरने का नाम नही ले रहे हैं ।

उधर मनीषा अवस्थी को लेकर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक अश्वनी वर्मा ने बताया कि उन्हें मेले की डियूटी पर लगाया गया हैं अग़र वो मेले में नही आई है तो उनका ये गैर जिम्मेदाराना रवैया है इसका उनसे स्पष्टिकरण मागा जाएगा और रिपोर्ट सीएमओ साहब को भेजी जाएगी। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें