भास्कर समाचार सेवा
हाथरस/सासनी। तहसील क्षेत्र में अबैध खनन का धंधा जोरों पर फलफूल रहा है। रविवार की सुबह को गांव सठिया में तहसीलदार अनिल कुमार राजस्व टीम एंव लेखपाल ने मिट्टी का अबैध खनन करते मिट्टी से भरें दो टैक्टर ट्राली को पकड कर सीज कर दोनों वाहनों को कोतवाली में पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। रविवार को तहसीलदार अनिल कुमार के अनुसार उन्हें सूचना मिली कि गांव सठिया में मिटटी का अबैध खनन हो रहा है। और टेक्टर ट्राली से मिटटी को दूसरी जगह ले जाया जा रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार ने दोनों ट्रेक्टरो को मिट्टी का अबैध खनन करने के आरोप में कब्जे में लेकर कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। तहसीलदार ने बताया कि सूचना पर मौके से दो टेक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। प्रकरण की लेखपाल से जांच कराई जा रही है। जांच के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।
खबरें और भी हैं...
राजपरिवार विवाद : उदयपुर में सिटी पैलेस के आसपास के क्षेत्र में धारा 163 लागू , जानें पूरा मामला
बड़ी खबर, उदयपुर, राजस्थान