सड़क सुरक्षा जागरूकता प्रतियोगिता के मेधावियों का भी हुआ सम्मान
जिलाधिकारी ने सभी को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए दी शाबासी
भास्कर न्यूज
बांदा। विधान सभा चुनाव अंतर्गत स्वीप कार्यक्रम एवं सड़क सुरक्षा सप्ताह से संबंधित आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भागीदारी करने वाले छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, समाजसेवियों और किन्नरों को जिलाधिकारी ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। समारोह के दौरान छात्राओं ने सभी को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करते हुए कड़ाई से पालन करने का आह्वान किया। कहा कि यातायात नियमों का पालन करके काफी हद तक सड़क हादसों को रोका जा सकता है।
राजकीय महिला महाविद्यालय में रविवार को आयोजित भव्य सम्मान समारोह का उद्घाटन जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से किया। समारोह के दौरान डीएम ने महाविद्यालय प्राचार्य डा.दीपाली गुप्ता को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरुक करने पर महाविद्यालय स्वीप प्रभारी डा.सबीहा रहमानी, डा.जयंती सिंह, डा.विनय कुमार पटेल, डा.मोहम्मद अफजल, डा.वीरेंद्र प्रताप चौरसिया और पंडित जेएन पीजी कॉलेज के डा.प्रत्युष मिश्रा को प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में भागीदारी करने पर डीएवी इंटर कालेज, आर्य कन्या इंटर कालेज, आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज, सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कालेज, राजकीय बालिका इंटर कालेज और भगवती प्रसाद ओमर बालिका इंटर कालेज के छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र सौंपे गए।
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में शामिल रहे किन्नर मधु, प्रिया, रानी, खुशबू, बबली, आदि को डीएम ने सम्मानित किया। सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के तहत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाली छात्राओं को डीएम और एआरटीओ शंकर सिंह ने पुरस्कृत किया। आर्य कन्या इंटर कालेज की छात्रा वैशाली व महिला महाविद्यालय छात्रा आस्था ने सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों की जानकारी दी।
इस मौके पर डीआईओएस विनोद सिंह, सदर तहसीलदार पुष्पक, जीजीआईसी प्रधानाचार्य बीना गुप्ता आदि उपस्थित रहे। संचालन डा.शशिभूषण मिश्र ने किया। समारोह के अंत में महाविद्यालय प्रवक्ता डा.विनय पटेल ने सभी को सड़क सुरक्षा एवं यातायात के नियमों के पालन की शपथ दिलाई।