भास्कर समाचार सेवा
हस्तिनापुर (मेरठ)। क्षेत्र के गांव तारापुर में जय गुरुदेव सदाचारी शाकाहारी ट्रस्ट मथुरा के तत्वावधान में एक दिवसीय सत्संग का आयोजन किया गया। सत्संग में राष्ट्रीय उपदेशक ने मौजूद सैकड़ों लोगों को सत्संग प्रवचन में शाकाहारी रहने की अपील की। क्षेत्र के गांव तारापुर में जय गुरुदेव शाकाहारी सेवा ट्रस्ट मथुरा के तत्वावधान में एक दिवसीय सत्संग का आयोजन किया गया, जिसमें जय गुरुदेव आश्रम मथुरा के राष्ट्रीय उपदेशक राजेश कुमार ने सत्संग प्रवचन में कहा, महापुरुषों के सत्संग में रहने, शाकाहार-सदाचार अपनाने और अच्छे समाज के निर्माण आदि विषयों पर प्रेरणादायक सत्संग सुनाये। राष्ट्रीय उपदेशक राजेश कुमार ने कहा कि हम लोगों को अपनी बांह गुरु के हाथों में पकड़ाकर चिन्तामुक्त हो जाना चाहिये। गुरु की मौज में रहने पर जीव का कल्याण हो जाता है। निन्दा और वाद विवाद से प्रेमियों को हमेशा बचना चाहिये। इसके बाद उन्होंने सत्संग प्रवचन करते हुए कहा कि महापुरुषों के वचन ‘सत्संग महिमा है अतिभारी, पर कोई जीव मिले अधिकारी’’ को उद्धृत करते हुये कहा कि हम लोग बड़े भाग्यशाली हैं कि बाबा जयगुरुदेव जी महाराज जैसे महापुरुष मिले और उनका सत्संग सुन सुन कर बहुत कुछ जानकारी हुई है। उन्होंने कहा कि इस समय कई विभिन्न बीमारियां देश विदेशों तक ऐसी फैली हुई है, जिनका कोई इलाज नहीं है। इन बीमारियों का इलाज सिर्फ शाकाहार है। इस अवसर पर गजराज सिंह, धर्मवीर सिंह, शीतल, सुखराम, आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।