भास्कर समाचार सेवा
गाजियाबाद। साहिबाबाद स्थित शहीद नगर में आशादीप फाउंडेशन में बाल केंद्रित मानवीय संगठन वर्ल्ड विजन इंडिया ने प्रेस वार्ता का आयोजन कियाl आशा दीप फाउंडेशन में पोक्सो एक्ट को लेकर आज पत्रकारों के साथ कई बिंदुओं पर गंभीर रूप से चर्चा हुई जिसमे बाल यौनशोषण बाल मजदूरी बाल तस्करी और बाल विवाह जैसे कई बिंदू मुख्य रूप से केंद्रित रहे जिसको लेकर पत्रकारों से महत्वपूर्ण सुझाव भी लिए गए प्रेस वार्ता में मौजूद डीसीपीसीआर की मेंबर निधि दिवेदी जानकारी देते हुए कहा कि बच्चों के लिए कार्य कर रही संस्थाएं और सरकारी तन्त्र कैसे जिम्मेदारी से कार्य करे इसके लिए लोगों को प्रेरित किया जाए और सभी की जिम्मेदारी सुनिचित की जाए और साथ ही पत्रकारो को पूरी सकती से खबर प्रकाशित करने और बच्चो को बाल यौनशोषण अत्याचार से बचाने के खबर प्रसारित लिए स्वतंत्रता मिले और निहित नाम की पुस्तक पुस्तक का विमोचन भी किया गया वही अवसर पर आशा दीप फाउंडेशन के फाउंडर एच के चेट्टी व मिसिज़ चैटी और अन्य स्टाफ मौजूद रहे।