भास्कर समाचार सेवा
रामपुर। नैनीताल हाइवे पर तेज रफ्तार वाहन ने स्कूटी सवार महिला पुलिसकर्मी को रौंद दिया। हादसे में महिला पुलिसकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते घटना स्थल पर पहुंची थाना पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव पोस्टामार्टम को जिला अस्पताल भिजवा दिया है। अमरोहा जनपद के रजबपुर थाना क्षेत्र के नरायनकला गांव निवासी महीपाल सिंह की पुत्री रेखा चौधरी करीब दो साल से भोट थाने में कांस्टेबल के पद पर तैनात थी। शनिवार को 11 बजे वह अन्य महिला पुलिसकर्मियों के साथ मिशन शक्ति अभियान के तहत भोट कस्बे में ही महिलाओं को जागरूक कर टीम के साथ तालबपुर गांव की ओर जा रही थी। इसी दौरान नेशनल हाइवे पर भोट कस्बे में ही आरा मशीन के सामने पीछे की और से आ रहे एक इंण्डेन गैस कैप्सूल ने उसकी स्कूटी में टक्कर मार दी टक्कर में स्कूटी सवार महिला पुलिस कर्मी रोड पर गिर गई जिसमें चालक हाइवे में गिरी पुलिसकर्मी को रौंदते हुए मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस आ गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
खबरें और भी हैं...
संभल हिंसा: 27 आरोपी गिरफ्तार, फोटो जारी, कमिश्नर बोले- सपा सांसद के खिलाफ सबूूत
देश, उत्तरप्रदेश, बड़ी खबर
महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री कौन: भाजपा ने खारिज किया शिवेसना का ‘बिहार मॉडल’
महाराष्ट्र चुनाव, देश, बड़ी खबर
झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड : हादसे के 13 दिन बाद 18वें नवजात शिशु ने तोड़ा दम
उत्तरप्रदेश, झाँसी, बड़ी खबर