विधायक द्वारा सदन में उठाई मांगों का जनता ने किया स्वागत

भास्कर समाचार सेवा
हाथरस। विकास किया है, विकास करेंगे के नारे को दौहराते हुए हाथरस से विधायक अंजुला सिंह माहौर के द्वारा विधानसभा सदन में की गई क्षेत्र की मांगों को लोगों ने भरपूर समर्थन किया है। उन्होंने सदन में हाथरस के दाऊजी मन्दिर को पर्यटन स्थल घोषित कर दाऊजी मेले को राजकीय मेले की मान्यता प्रदान करने, सासनी में डिग्री काॅलेज बनाने, जेल और मेडिकल कॉलेज का शीघ्र श्रीगणेश कराने की मांग रखीं। इस संबंध में लोगों का क्या कहना है आइये जानते हैं।
सनातनी नेता व अनुष्ठान आचार्य संदीप जी महाराज क्षेत्रीय विधायक अंजुला सिंह माहौर द्वारा उठाए मुद्दों की सराहना करते हुए कहते हैं कि क्षेत्र लंबे समय से उन्नती के उत्थान की राह देख रहा है। अगर नेता सही हो और क्षेत्र के लिए पहल करे तो निश्चित ही विकास की गाथा लिखी जा सकती है।
वहीं आशु कवि अनिल बौहरे मेला श्रीदाऊजी महाराज के मुद्दे पर बहुत खुश हैं। उनका कहना है कि मेला श्रीदाऊजी महाराज साहित्य के राष्ट्रीय मंचों में से आता है। जिसने आशु कवि निर्भय हाथरसी, पद्मश्री काका हाथरसी, ब्रज के विशाल हस्ताक्षर सुरेश चतुर्वेदी आदि तमाम हस्तियों को जन्म दिया लेकिन उचित पहल न होने के कारण मेला को राज्यस्तरीय दर्जा भी नहीं मिल सका। भला हो नवनिर्वाचित विधायक का उन्होंने उम्मीद जगाई है। अगर उन्होंने बोलने के साथ-साथ कार्य भी किया तो साहित्य के महान मंच को उसका सम्मान मिलेगा और क्षेत्र में भी पर्यटन को पंख लग सकेंगे।
भाजपा नेता व सासनी क्षेत्र के समासेवी व्यक्तित्व हेमंत सेंगर ने विधायक की कृतिज्ञता व्यक्त करते हुए कहा है कि में उच्च शिक्षा की मांग मैने ही उनके समक्ष रखते हुए सासनी क्षेत्र में आलू व्यवसाय के लिए भी पहल की चिट्ठी दी थी लेकिन अभी नहीं आगे सही, हमको अपने विधायक पर पूर्ण विश्वास है। वह हमारी सभी जनहितकारी मांगो को पूरा करवाने के लिए पहल करती रहेंगी।
इसके साथ ही सेवानिवृत अधिकारी महेश कुमार शर्मा कहते हैं कि हमारा गांव सासनी की हनुमान चौकी के पास है। हमारे समय में हाईस्कूल के बाद शिक्षा की व्यवस्था नहीं है। देर आये दुरूस्थ आये। अर्थात अब उच्च शिक्षा की व्यवस्था सासनी क्षेत्र में होनी ही चाहिए। विधायक की पहल सम्मानीय है उनकी पहल का बहुत-बहुत स्वागत है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें