डीएम ने दी फरियादियों की शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण करने की हिदायत
गिरवां थाना समाधान दिवस में 13 मामले आए
भास्कर न्यूज
बांदा। गिरवां थाने में आयोजित संपूर्ण थाना समाधान दिवस में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने फरियादियों की शिकायतें सुनी। प्रभारी निरीक्षक समेत संबंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से सभी शिकायतों के निस्तारण के निर्देश दिए गए। इस दौरान कुल 13 मामले सामने आए।
गिरवां थाने में आयोजित संपूर्ण थाना समाधान दिवस में जिलाधिकारी अनुराग पटेल एवं पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने संयुक्त रूप से थाने में आए फरियादियों की समस्याएं सुनी और मौके पर मौजूद थाना प्रभारी, कानूनगो एवं लेखपाल समेत अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह सभी फरियादियों की समस्याएं प्रमुखता से और गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारित कराए। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न की जाए।
थाना समाधान दिवस में कुल 13 मामले सामने आए, लेकिन मौके पर एक का भी निस्तारण नहीं किया जा सका। हालांकि जिलाधिकारी द्वारा सभी मामलों के निस्तारण के लिए राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गई, ताकि समस्याओं का निस्तारण समय रहते संभव हो सके। जिलाधिकारी ने प्रभारी निरीक्षक को निर्देश दिए कि जो भी शिकायते प्राप्त होती हैं उनका गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करने के साथ पंजिका में स्पष्ट रूप से अंकित किया जाए। इसके अलावा उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि थाना समाधान दिवस के लिए क्षेत्र में प्रचार प्रसार भी कराया जाए, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस बारे में जानकारी प्राप्त हो सके।
थाना दिवस के अवसर पर ग्राम मनीपुर निवासी काशी पुत्र स्व. बंशु ने जिलाधिकारी को बताया कि उसकी भूमि पर किए गए अवैध कब्जे को हटवाया जाए। इस पर जिलाधिकारी प्रभारी निरीक्षक प राजस्व निरीक्षक को निर्देश दिए कि वह संयुक्त रूप से तत्काल मौके पर जाकर अवैध कब्जा हटवाना सुनिश्चित करें।