भास्कर समाचार सेवा
कोसीकलां (मथुरा) कोसीकला पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि अंतरराष्ट्रीय शातिर वाहन चोर अपने गैंग के साथ चोरी के वाहन के साथ-साथ अन्य सामान को लेकर कोसीकला की ईदगाह के पास में खड़ा हुए है पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर जाकर चोरों को घेर लिया और अपनी हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की गई तो उनके पास से दो इको गाड़ी तीन नंबर प्लेट फर्जी एक एसबीआई पासबुक एक खाली स्टांप एक ड्राइविंग लाइसेंस दो आरसी 1320 रुपए नगद 4 मोबाइल हेड लाइट 15 टायर 8 टायर रिम सहित 28 तैल लाइट पावर स्टेरिंग अन्य सामान भी शातिर चोरों के पास से बरामद किया कोशिश पर एक्टर संजय त्यागी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की गई है जिनमें 4 अंतर्राष्ट्रीय शातिर चोर पकड़े गए हैं मनीष पुत्र राजेंद्र निवासी कमला विहार बराड़ी उत्तरी दिल्ली, जगदीश और जग्गू पुत्र सुरेश शिवनगर चौकड़ा मांट, राजन पुत्र हरदेव सिंह निवासी मांट, लवकुश पुत्र सोपाली निवासी मांट को गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से दो ईको गाड़ी के सात अन्य सामान भी बरामद किए गया हैं न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा जा रहा है