घटना पड़री थाना क्षेत्र के कोटवा गांव के समीप हाइवे पर शुक्रवार को साम छः से सात बजे के बीच की घटना
पड़री/मिर्ज़ापुर। वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लेकर वापस घर लौट रहे वैगनआर सवार लोगों को पिस्टल की नोक पर रोक कर नेशनल हाईवे के पास लूट की घटना को अंजाम दिया गया। बाइक सवार बदमाशों ने वैगनआर सवार लोगों से ₹800000 के गहने 20000 नकदी सहित अन्य जरूरी कागजात लेकर चंपत हो गए। भुक्तभोगी ने घटना की सूचना पर थाने में तहरीर देकर दे दी है।
कार सवार लोग मूल रूप से मिर्ज़ापुर सिटी के बल्ली के अड्डा निवासी बिंदु देवी पत्नी स्व मुगालाल के घर की तीन महिलाएं व एक पुरुष जो की चंदौली जिला स्थित एक रिस्तेदारी में शादी में सामिल होने के बाद वापस मिर्ज़ापुर घर के लिए निकले थे।
बताया जाता है कि जैसे ही पड़री थाना क्षेत्र के कोटवा गांव के समीप हाइवे पर पहुँचे है। बाइक सवार बदमासो ने कार सवार लोगो को पिस्टल के नोक पर अगवा कर लगभग आठ लाख के आभूषण, 20 हजार नगद व जरूरत के कागजात आधार कार्ड, पैन कार्ड, एटीएम, क्रेडिट कार्ड लेकर फरार हो गए।
कार सवार प्रवीन कुमार वर्मा ने बताया की छिनैती के घटना के बाद बदमासो ने कार की चाभी भी लेकर भाग निकले थे। घटना के तुरंत बाद प्रवीण कुमार ने घटना की जानकारी मोबाइल के माध्यम से थानाध्यक्ष पड़री को दी। मौके पर पहुचे थानाध्यक्ष ने घटना स्थल के आस पास ढाबा व पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला, लेकिन अभी तक घटना के विषय मे कोई मजबूत सुराग थानाध्यक्ष के हाथ नही लग पाया है। कार सवार पीड़ित लोगों को पुलिस ने आस्वासन दिया है की अगर घटना घटी है, तो जल्द ही घटना के तह तक पहुँचा जाएगा और मामले की खुलासा किया जाएगा।