ग्रामीण ने लगाया गलत ढंग से भूमि कुर्क करने का आरोप,मुख्यमंत्री से लगाई न्याय की गुहार

भास्कर समाचार सेवा

मथुरा (वृंदावन)समीपवर्ती नगला रामताल में प्रशासन द्वारा सात एकड़ भूमि गलत ढंग से कुर्क किये जाने का आरोप ग्रामीण ने लगाया है। पीड़ित का कहना है कि हाईटेक सिटी के नाम पर कुर्क की गयी भूमि का मामला दीवानी न्यायालय में विचाराधीन है। पीड़ित ने मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है। बताया जाता है कि शुक्रवार की दोपहर राजस्व की टीम ने पुलिस बल की मौजूदगी में नगला रामताल के सुनरख बांगर की खसरा संख्या 422 में करीब साढ़े सात एकड़ भूमि की पैमाइश कर कुर्क किये जाने की कार्यवाही की है। वही इस सम्बंध में भूमि स्वामी नेमसिंह उर्फ पागलबाबा का आरोप है कि उक्त भूमि के स्वामित्व को लेकर हाईटेक सिटी से उनका विवाद चल रहा है। और मामला दीवानी न्यायालय के अलावा आगरा कमिश्नर के यहाँ विचाराधीन है। लेकिन राजस्वकर्मियों ने उक्त भूमि पर बिना किसी नोटिस के कुर्क करने की कार्यवाही गलत ढंग से की है।जिसकी शिकायत वह मुख्यमंत्री से करेंगे। इस मामले में सिटी मजिस्ट्रेट जवाहरलाल श्री वास्तव ने फोन पर बताया कि उक्त प्रकरण में न्यायोचित कार्यवाही की गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें