अनियंत्रित होकर डिबाइडर से टकराई बाइक, बाइक सवार युवक घायल

भास्कर समाचार सेवा
हाथरस/सिकंदराराव। कासगंज रोड स्थित गांव बिराबर के समीप एक बाइक अनियंत्रित होकर डिबाइडर से टकरा गई। जिसके फ़लस्वरूप बाइक सवार युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में युवक को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहाँ से चिकित्सकों ने हालत गम्भीर होने पर युवक को अलीगढ़ रेफर कर दिया। बता दें कि नागेंद्र कुमार पुत्र नरेंद्र निवासी नसरतपुर जिला कासगंज बाइक पर सवार होकर कासगंज जा रहा था। जैसे ही युवक गांव बिराबर के समीप पहुंचा। उसी दौरान बाइक अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से जा टकराई। जिसके परिणाम स्वरूप युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। घायलावस्था में युवक को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया गया। जहाँ से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक को अलीगढ़ मेडिकल रेफर किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें