सुल्तानपुर । जिले में समाजसेवा के लिए चर्चित कटका क्लब के सदस्यों ने बेजुबान पक्षियों के पानी पीने के लिए घर- घर मिट्टी का पात्र वितरित किया । जिसमे सैकड़ो पेय पात्र का वितरण हुआ । इतना ही नहीं है क्लब के सदस्यों ने चौकी , रेलवे स्टेशन, कोचिंगसेंटरों , बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर बेजुबानों के पानी पीने के लिए मिट्टी के बर्तनों को रखने का कार्य किया । कार्यक्रम का आयोजन कटका क्लब सलाहकार प्रवीण मिश्रा ने किया ।
कटका क्लब के सदस्य बेजुबानों के लिए कर रहे पानी की व्यवस्था
कटका क्लब के पदाधिकारियों व सदस्यों ने लोगों से पक्षियों के लिए दाना_पानी की व्यवस्था करने की अपील की । इस मौके पर उपस्थित कटका क्लब के अध्यक्ष सौरभ मिश्रा ने कहा कि कटका क्लब के द्वारा विभिन्न सेवा कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं । उसी क्रम में शुक्रवार को बेजुबान पक्षियों को पानी पीने के लिए घर घर मिट्टी का बर्तन वितरित किया गया ।
इस भीषण गर्मी में प्यासे को पानी पिलाने से अधिक परोपकार का दूसरा कार्य नही है। घर के छत अथवा बरामदे में पानी भरकर रखने मात्र से किसी बेजुबान पक्षी की प्यास मिटाना असली सेवा कार्य है। कटका क्लब के सलाहकार राजकुमार मिश्रा (राजू) ने कहा कि ऐसे मे बेजुबान प़क्षी की सेवा करना भी कटका क्लब का संकल्प है। सेवा ही संगठन है, यह हमारा मूलमंत्र है। हम सेवा के माध्यम से देश व प्रदेश में समाज के विकास के लिए संकल्पित है। इस मौके पर सुधीर मिश्रा ,सोनू यादव , प्रभात मिश्रा ,मोनू यादव, रोहित मिश्रा , नायब पेन्टर व अन्य लोग उपस्थित रहे।