गोला गोकर्णनाथ में ग्राम पंचायत लाल्हापुर के मिनी सचिवालय पर हुआ जागरूकता कार्यक्रम

प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के हितग्राहियों को केवाईसी के बारे में बताया

लखीमपुर खीरी। गोला गोकर्णनाथ में ग्राम पंचायत लाल्हापुर के मिनी सचिवालय पर प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना से जुड़ी जानकारियों से सम्बंधित एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में राजस्व विभाग व ब्लॉक से आये अधिकारियों ने ग्रामीणों को योजना में पात्र व अपात्र से सम्बंधित मानकों की जानकारी दी साथ ही सभी से ई-केवाईसी कराने के लिए जानकारी दी । 

प्राविधिक सहायक सी (कृषि)अनुपम कुमार ने बताया कि किसान सम्मान निधि पाने के लिए केवाईसी कराना जरूरी है । केवाईसी कराने की अंतिम तिथि 31 मई है जो कि कुछ दिन ही शेष हैं । जो किसान यह प्रक्रिया पूरी नहीं करेगा, उसे भविष्य में प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना का लाभ नहीं मिलेगा । पीएम किसान की ई-केवाईसी किसान 2 तरीके से कर सकते है । इसमें पहला तरीका यह है कि इसे ऑनलाइन पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट के माध्‍यम से ओटीपी के द्वारा पूरा किया जाए । इसके अलावा किसान कॉमन सर्विस सेंटर अर्थात सीएससी पर जाकर भी ई-केवाईसी करवा सकते हैं । कॉमन सर्विस सेंटर पर पीएम किसान के लाभार्थी किसान की बायोमैट्रिक तरीके से ई-केवाईसी की जा रही है । सीएससी पर किसान की उंगलियों की छाप से ई-केवाईसी पूरी की जाती है, इसके साथ ही लाभार्थी किसान के आधार कार्ड और रजिस्‍ट्रर्ड मोबाइल नंबर की जरूरत भी कॉमन सर्विस सेंटर पर इस काम के लिए पड़ती है जो कि मोबाइल साथ ले जाना जरूरी है।

लाभार्थियों को केवाईसी हेतु जागरूक किया


उन्होने बताया कि किसान सम्मान निधि में जिस लोगों ने गलत तरीके से इसका लाभ लिया है इनमें मृतक किसानों से लेकर, पेंशनधारक, गलत खाते में धनराशि स्थानांतरण, गलत आधार आदि के मामले शामिल हैं। सूची मिलने के बाद कृषि विभाग ने किसानों को नोटिस जारी करने का काम शुरू कर दिया है। उन्हें नोटिस जारी कर धनराशि जमा करने के लिए कहा जा रहा है। धनराशि जमा न करने पर उनके विरुद्घ आरसी जारी की जाएगी। इसके बाद राजस्व के रूप में धनराशि की वसूली की जाएगी। 

बैठक में यह रहे मौजूद

बैठक में ग्राम प्रधान जनार्दन गिरि, ग्राम पंचायत अधिकारी ललित वर्मा, लेखपाल जेपी वर्मा, अनुपम कुमार प्राविधिक सहायक सी कृषि विभाग, ग्राम पंचायत सदस्य परशुराम, नन्दकिशोर, राजीव शर्मा, आशीष प्रजापति, श् कल्लू , ग्राम रोजगार सेवक केतन सक्सेना व तमाम ग्राम वासी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें