पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लखीमपुर भेजा
लखीमपुर खीरी। निघासन इलाके के सिंगाही थाना क्षेत्र में गुरुवार रात से लापता कर्ज में डूबे कोटेदार ने गांव के बाहर पेड़ से एक रस्सी से लटक कर आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली, सुबह खेतों की तरफ गए ग्रामीणों को पेड़ से लटकते कोटेदार के शव को देखने से इलाके में सनसनी फैल गयी। ग्रामीणों ने जिसकी सूचना कोटेदार के घर वालों को दी, सूचना मिलते ही घर मे कोहराम मच गया, घटना स्थल पर पहुंचे घरवालों ने शव को पेड़ से उतारकर घर लेकर चले आये, सूचना पर पहुंची सिंगाही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लखीमपुर भेज दिया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार निघासन इलाके के सिंगाही थाना क्षेत्र के बथुआ गांव के कोटेदार नत्थू लाल जो गुरुवार की रात घर से बिना बताए कहीं चले गए थे, परिजनों ने रात में ही काफी तलाश की लेकिन उनका कहीं भी पता नहीं चला था। शुक्रवार की सुबह खेतों की तरफ गए ग्रामीणों को कोटेदार नत्थू का शव एक पेड़ से लटकता हुआ पाया गया, कोटेदार का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी, ग्रामीणों ने कोटेदार के शव के लटकने की सूचना कोटेदार के घरवालों की दी, सूचना मिलते ही कोटेदार के घर मे चीख पुकार सहित कोहराम मच गया। और घटना स्थल पर पहुंचे परिजनों ने शव को पेड़ से उतारकर घर ले आये।
सूत्रों की माने तो कोटेदार केवल नाम के कोटदार थे जबकि इनके कोटे के संचालन कोई और ही करटॉन था। इन्हें रुपयों को लेकर कथा कथित लोगों द्वारा मानसिक प्रताड़ना भी दी जा रही थी, जिससे आहत होकर कोटदार नत्थू ने मौत का रास्ता अपना लिया।
सूचना मिलते ही दलबल के साथ मौके पर पहुंचे सिंगाही एसओ राजकुमार सरोज ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। एसओ ने बताया कि मृतक कुछ दिनों से काफी परेशान रहता था, मौत का कारण स्पष्ट नही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।